Dr. Mukesh kumar jat

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

नाम- डॉ. मुकेश कुमार जाट पुत्र श्री रामप्रसाद जाट (किसान) ग्राम पोस्ट बंथली तह. दूनी, जिला - टोंक राजस्थान। शिक्षा दीक्षा 1 से 5वी शारदा उच्च माध्यमिक विद्यालय बंथली टोंक 6 से 9वी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बंथली टोंक 10वी आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यायल दूनी टोंक 12वी एग्रीकल्चर साइंस, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली टोंक || बीएससी ऑनर्स - स्वामी केशवानन्द कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर-राजस्थान || एमएससी एंटोमोलॉजी - डिपार्टमेंट ऑफ एंटोमोलॉजी, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर-राजस्थान || पीएचडी - डिपार्टमेंट ऑफ एंटोमोलॉजी, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर-राजस्थान || 22 दिसम्बर 2018 को विवेकानंद सभागार उदयपुर में एमपीयूएटी विश्वविद्यालय के 12 वे दीक्षान्त समारोह में मुकेश को कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल, राजस्थान श्रीयुत कल्याण सिंह जी के बीमार हो जाने के कारण उनकी अनुपस्थिति में माननीय कुलपति श्री उमाशंकर शर्मा द्वारा डॉक्टरेट ऑफ़ फिलोसॉफी की उपाधि से नवाजा गया || मुकेश ने पीएचडी का रिसर्च वर्क प्रोफेसर डॉ. बी.एस. राणा के निर्देशन में मूंग के प्रमुख नाशिकीटों का जैविक खेती के अंतर्गत प्रबंधन पर पूर्ण किया था || मुकेश बंथली ग्राम पंचायत से पीएचडी करने वाले प्रथम छात्र है ||

  • राजकीय सेवा*

मुकेश को अब तक दो सरकारी सेवाओं में नियुक्ति मिल चुकी है प्रथम पोस्टिंग - राजस्थान में 474 वी रैंक पर कृषि पर्यवेक्षक के पद पर चयनित होकर सवाईमाधोपुर जिले में सेवाएं दी ||. तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी एंटोमोलॉजी की परीक्षा में डॉ. जाट पूरे राजस्थान में *प्रथम रैंक* पर चयनित होकर टोंक जिले का नाम रोशन किया। तथा डॉ. जाट दो वर्ष तक सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी के पद पर संभागीय मुख्यालय कार्यालय उपनिदेशक कृषि शस्य ए.टी.सी. बूंदी राजस्थान में अपनी सेवाएं दी|| तथा वर्तमान में उप परियोजना निदेशक/कृषि अधिकारी के पद पर टोंक जिला मुख्यालय पर पदस्थापित है। डॉ. जाट के अब तक 6 नेशनल और 1 इंटरनेशनल रिसर्च पेपर तथा 12 आर्टिकल पब्लिश हो चुके है।

डॉ. जाट सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेते है टोंक जिला जाट समाज की और से जिला मुख्यालय पर कृषि विभाग ऑडिटोरियम में प्रमुख शासन सचिव डॉ. आरुषि मालिक के मुख्य आतिथ्य में 26 फरवरी 2022 को प्रदेश स्तरीय जाट समाज शिक्षा एवं सेवा पुरुष्कार के प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे डॉ.जाट ने ऑर्गनाइजिंग कमेटी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह में समाज के युवावों को एक नई दिशा और विजन देने का काम किया।

डॉ. जाट के प्रयासों से इसी वर्ष 23 फरवरी 2022 को माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किये गए प्रथम कृषि बजट में राजस्थान में केवल टोंक जिले में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिये बायो पेस्टिसाइड बायो एजेन्ट इंटीग्रेटेड प्रयोगशाला खोलने की घोषणा की है साथ ही जिले में किये जा रहे कृषि उद्यानिकी नवाचारों को जाट समाज शिक्षा एवं सेवा पुरुष्कार के आयोजित समारोह में 26 फरवरी 2022 को जाट समाज की उपलब्धियों में डॉ. जाट द्वारा जिले में किये जा रहे कार्यो का डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म में प्रसारित किया गया।

डॉ. जाट को अब तक मिले पुरुष्कार/सम्मान 1 शिक्षा एवं समाज गौरव सम्मान 2