Balbir Singh Gochhwal
Dr. Balbir Singh (11.11.1930 - 30.07.2011) was an eminent educationist from Delhi. He was Former Head of the Department of Philosophy, Hindu College (D.U); Founder Secretary, Maharaja Surajmal Institute, Janakpuri, New Delhi; Founder Chairman Dr. Balbir Singh Model School, Haryana, Founder Chairman Psychical Research Society and an author.
He was born on 11 November 1930 at Hauz Khas Village in New Delhi in the family of Late Ch. Rattan Singh and Smt Nanti Devi in Gochhwal Jat clan. He died on 30.07.2011
डॉ बलबीर सिंह का जीवन परिचय
हौज ख़ास निवासी प्रख्यात समाज सेवी एवं महाराजा सूरज मल संस्थान के संस्थापक सचिव शिक्षाविद - दार्शनिक डॉ बलबीर सिंह का जन्म गोछ्वल गोत्रीय लम्बरदार रतन सिंह के यहाँ 11 नवम्बर 1930 को माता श्रीमती नन्ती देवी की कोख से हुआ. आपका विवाह 1947 में पूठ , दिल्ली निवासी मंगत राम डबास की पुत्री परमेश्वरी देवी के साथ हुआ.
रुझान
आपका रुझान बचपन से ही भारतीय संस्कृति, अध्यात्म की और रहा. आपने दिल्ली यूनिवर्सिटी से 1951 में बी. ए. आनर्स दर्शन शास्त्र, 1953 में एम्.अ. दर्शन शास्त्र, 1962 में पी.एच.डी. एवं 1987 में डीलिट की उपाधि हासिल की. धर्म, कर्मयोग और दर्शन शास्त्र पर आपने 10 पुताकें लिखी हैं. अंग्रेजी में विचार व्यक्त करना आपकी विशेषता रही है. महाराजा सूरज मल लघु पुस्तिका हिन्दी में और सर छोटू राम पर 8 पुस्तकें अंग्रेजी में लिखी हैं.
वर्ष 1985 में आपने अमेरिका में विजिटिंग प्रोफ़ेसर के रूप में वहां के विश्वविद्यालयों में सारगर्भित व्याख्यान दिए. इससे पहले आपने संगरूर, रोपड़, टांडा, चंडीगढ़ आदि में अध्यापन कार्य किया. आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में हिन्दू कालेज में विभागाध्यक्ष रहे.
समाज सेवा
1990 में समाज सेवा में सक्रीय होने के लिए समय से पूर्व सेवा निवृति लेली. आपने सहयोगी लेफ्टिनेंट फ़तेह सिंह, चौधरी प्रिय व्रत, प्रिंसिपल होशियार सिंह , नाथूराम मिर्धा आदि के सहयोग से महाराजा सूरजमल संस्थान, छोटू राम रुरल इंस्टिट्यूट , चौधरी छोटू राम स्कूल कंझावल की स्थापना की. आपने जाट समाज सेवा ट्रस्ट , छोटू राम जन्म स्थान ट्रस्ट तथा पराविज्ञान-पुनर्जन्म से जुडी 'साईकिक सोसाईटी ' की स्थापना की.
देहांत
आपका देहांत दिनांक 30 जुलाई 2011 को बलबीर सिंह मोडल स्कूल परिसर में हुआ.
सन्दर्भ
- जाट समाज : आगरा, अगस्त 2011 , पृ. 30
Gallery of pictures
Back to The Administrators