Farsh Majra
Farsh Majra (फर्श माजरा) is a village in Siwan tahsil of Kaithal district in Haryana.
Location
Gotras
History

कप्तान सिंह देशवाल लिखते हैं -
यह गाँव पहले से पीर मुस्लिम जाति का आबाद था। सन् 1947 में आजादी के समय देश का विभाजन होने के कारण यहाँ के मुसलमान गाँव छोड़कर पाकिस्तान में चले गये। इनकी जगह पर पाकिस्तान से आकर पंजाबी व अन्य लोगों ने जमीन खरीद ली है। इस गाँव में सरकार द्वारा फौजियों को जमीन के मुरब्बे भी दिये गए हैं।
इस गाँव में देशवाल गौत्र की झीमर (कश्यप) जाति आजादी से पहले से आबाद है। ये लोग सन् 1910 में गाँव कलायत से आकर खेड़ी गुलाम में बस गए। किन्हीं कारणों से यह गाँव छोड़कर सन् 1920 में चौ. माहिया राम देशवाल अपने परिवार के साथ गाँव फरस माजरा में आकर बस गया। इस गाँव में आज देशवाल झीमर जाति के 50 परिवार हैं। कई परिवारों के पास खेत की जमीन है। यहाँ के सभी देशवाल परिवार खेती का कार्य, पशुपालन, सरकारी व गैर-सरकारी नौकरियों पर भी कार्य करते हैं। लगभग शिक्षित व सम्पन्न परिवार हैं। कुछ व्यक्ति छोटी-मोटी दुकान व व्यापार का कार्य करते हैं।
यह गाँव कैथल से गुहला-चीका रोड पर गाँव खानपुर से 8 किलोमीटर पश्चिम दिशा में आबाद है। नये बस स्टैंड से यह दूरी 12 किलोमीटर है। यह बस्ती गाँव के पूर्व दिशा में आबाद है।[1]
Population
1493 persons (according to Census-2011)
Notable Persons
External Links
- https://villageinfo.in/haryana/kaithal/kaithal/farsh-majra.html
- http://www.onefivenine.com/india/census/village/Kaithal/Kaithal/Farsh-Majra
References
- ↑ कप्तान सिंह देशवाल : देशवाल गोत्र का इतिहास (भाग 2) (पृष्ठ 136)
Back to Jat Villages