Gambhiriya

From Jatland Wiki
(Redirected from Gambhiria)

Gambhiriya (गंभीरिया) (Gambhiria) is a village in tahsil Kurwai of district Vidisha in Madhya Pradesh. The location code or village code of Gambhiriya village is 481063. It is situated 13km away from sub-district headquarter Kurwai and 72km away from district headquarter Vidisha.[1]

Location

Village - Gambhiriya ( गंभीरिया ) , Block / Tahsil - Kurwai , District - Vidisha ,M.P. गांव का नाम : गंभीरिया, पंचायत का नाम: तलापार, तहसील : कुरवाई, जिला : विदिशा, मध्य - प्रदेश, आबादी: जनगणना 2011 अनुसार : 520 तथा मकान 112 हैं। गांव पंचायत तलापार के अन्तर्गत गांव तलापार ,अवाखेड़ी , बेलाई ,खजरोद और गंभीरिया सम्मलित हैं । गंभीरिया गांव भोपाल-बीना रेलवे लाईन पर स्थित रेलवे स्टेशन मंडी बामोरा से पूर्व दिशा की ओर , खुरई रोड पर, 04 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है ।गांव में माता मन्दिर और हनुमान मन्दिर हैं । गंभीरिया के आस पास के गांव है-- मड बामोरा (ये मंडी बामोरा से एक किलो मीटर की दूरी पर बसा एक छोटा सा गांव है । यहां शिव जी का एक अति प्राचीन मंदिर है।), मनेसा , राजपुर , धनोरा , बेलई , गोहड़ , तलापार , अवाखेड़ी , खजरोद , पनावर , पहखेड़ी , मुदारी , सुनती , ख्वाजाखेड़ी , दाउदखेड़ी ।

Jat gotras

History

गंभीरिया के ठाकुर स्व. श्री निहाल सिंह जी, गौत्र सोगरवाल नवाबी स्टेट कुरवाई में गृहमंत्री थे । इनके पास ग्राम गंभीरिया, मनेसा और राजपुर इन तीन गांवों की जागीर थी। जिसके अधीन लगभग 4500 बीघा कृषि भूमि थी । वर्तमान में भी इन तीनों गांव के जाट परिवारों के पास लगभग 1900 बीघा कृषि भूमि है। इन्होंने मंडी बामोरा कस्बे में 200 बीघा जमीन मंदिर हेतु दान में दी थी। वो जमीन आज भी मंदिर के स्वामित्व में है जिसकी प्रतिवर्ष कृषि करने हेतु सरकार नीलामी करती है । नीलामी से होने वाली आय से मंदिर का रख-रखाव किया जाता है ।

स्व.श्री निहाल सिंह जी के दो पुत्र हुए । एक डाक्टर राम मनोहर सिंह और दुसरे स्व. श्री घनश्याम सिंह ठाकुर । डा. राममनोहर सिंह पेशे से चिकित्सक हैं। शासकीय सेवा से सेवा निवृति पश्चात आराम की जिंदगी बिता रहे हैं । दुसरे पुत्र स्व. श्री घनश्याम सिंह ठाकुर , नगर निगम भोपाल में राजस्व अधिकारी थे।

डा.राम मनोहर सिंह के दो बेटे श्री संजय प्रताप सिंह और श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह हैं ।

श्री संजय प्रताप सिंह मंडी बामोरा के जनपद सदस्य थे और अब वहां की राजनीति में काफी सक्रिय हैं। राजनीति के साथ-साथ वह खेती भी संभालते हैं। उनका बेटा (प्रबल प्रताप सिंह) और बेटी (मानसी सिंह) दोनों जर्मनी में पढ़ रहे हैं।

श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह एक ठेकेदार हैं और उनके पास जेसीबी, डंपर जैसी कई निर्माण मशीनें भी हैं। उन्होंने भोपाल में कई मॉल और बिल्डिंग बनाई हैं और अब प्रसिद्ध ठेकेदारों में से एक है।


स्व. श्री घनश्याम सिंह के दो बेटे और दो बेटियां हैं । बड़े बेटे श्री अजयपाल सिंह ठाकुर हैं । ये भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी हैं । भोपाल में आप बिजनेस भी करते हैं । आपके पास भोपाल तथा गांव में पुस्तैनी कृषि भूमि तथा मकान है । पिताजी के स्वर्गवासी हो जाने पर इन्होंने अपनी दोनों बहिनों के विवाह बड़ी धूम-धाम से किए ।इनका संपर्क नंबर 9425647085 है ।

इनके छोटे भाई श्री अमितोज सिंह ठाकुर नगर निगम भोपाल में राजस्व निरीक्षक के पद पर सेवारत हैं । गांव में मकान और कृषि भूमि है । इनका संपर्क नंबर 8839257536 है ।

ग्राम गंभीरिया के अन्य प्रमुख व्यक्तियों में स्व.श्री लक्ष्मण सिंह थे और वर्तमान में श्री नरेन्द्र सिंह सोगरवाल हैं । पेशे से ये कृषक हैं । इस गांव में जाट परिवारों के 10 घर हैं । जिनकी आजीविका‌ खेती किसानी पर निर्भर‌ है ।

Population

वर्ष 2011 की जनगणनानुसार गांव की आबादी 520 है ।

Notable persons

  • Ajay Pal Singh Jat - Member National Executive Body of Kishan Morcha of BJP, Mob:9425647085
  • Amitoj Singh Thakur - Revenue Inspector Nagar Nigam Bhopal, Mob: 8839257536

Gallery


External links

Source

जानकारी संकलनकर्ता : संतोष ठाकुर खेनवार भोपाल (9826546968), सहयोगी - श्री अजय पाल सिंह

References


Back to Jat Villages