Ghanpur
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Ghanpur (घनपुर) is a village in Mulug tahsil of Jayashankar Bhupalpally district in the state of Telangana in India. It was a part of the Warangal district prior to the re-organisation of districts in the state.
Origin
Variants
History
घनपुर
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...घनपुर (AS, p.312) मुलुग तालुका, जयशंकर भूपालपल्ली ज़िला, तेलंगाना का ऐतिहासिक स्थान है। इस स्थान पर 22 मंदिरों का समूह है, जो कला और शैली की दृष्टि से पालमपेट के रामप्पा के मंदिर के प्रतिरूप जान पड़ते हैं। यहाँ के मंदिर मुख्य देवालय के चतुर्दिक अवस्थित हैं। केंद्रीय मंदिर के पूर्व, उत्तर और दक्षिण की ओर द्वारमंडप बने हुए हैं और पश्चिम की ओर एक छोटा शिवालय है। मंदिर का महामंडप नष्ट हो गया है, किंतु मानवों तथा पशुओं की आकृतियों में बने आठ द्वाराधार अभी वर्तमान हैं। ये रामप्पा-मंदिर के द्वाराधारों के अनुरूप ही हैं। घनपुर का मंदिर रामप्पा मंदिर का समकालीन है।