Gopeshwar

From Jatland Wiki
(Redirected from Gopeshwara)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Chamoli district map

Gopeshwar (गोपेश्वर) is a township in the Garhwal hills within Chamoli district. It is the administrative headquarters of the Chamoli District of Uttarakhand in India.

Location

Gopeshwar is located at 30.42°N 79.33°E. It has an average elevation of 1,550 m (5,090 ft). Gopeshwar is 8.4 km away from Chamoli which is located on the banks of Alaknanda river and along NH 58. It is famous for its weather (pleasant most of the year, but very cold in December and January) and its temples. It is the largest town in Chamoli district. Famous places in Gopeshwar include Pt. Dindayal Park, Kunds, the Gopinath Temple, and the Telephone Tower House.

Origin

Variants

History

Places of interest

Gopeshwar is surrounded by four famous temples: Tungnath, Anasuya Devi, Rudranath, and Badrinath. The holy town of Kedarnath is also nearby. A famous temple of Lord Shiva, now known as Gopinath Mandir, is situated there.There is also a kund (pond) known as vaitrani.

गोपेश्वर

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...गोपेश्वर (AS, p.301) चमोली ज़िला, उत्तराखंड में केदारनाथ के निकट एक प्राचीन पुण्य स्थान है। यह बद्रीनाथ से केदारनाथ जाने वाले मार्ग पर चमोली के निकट है। यहाँ से भगवान विष्णु का प्रभाव क्षेत्र समाप्त होकर शिव का क्षेत्र प्रारंभ होता है। गोपेश्वर का शिव मंदिर केदारनाथ के मंदिर को छोड़कर प्रदेश का सर्वमान्य तथा सर्व-प्रचीन देवालय माना जाता है। इसकी मूर्तियाँ भी बहुत प्राचीन हैं। गोपेश्वर शिव की मूर्ति कत्यूरी कालीन है। यहाँ की मूर्तियों में ऊँचे जूते पहने हुए सूर्य देव की मूर्ति और चतुर्मुखी शिवलिंग भी है, जो कत्यूरी नरेशों तथा लकुलीश शैवों के स्मारक हैं। राजा अनंगपाल का कीर्ति-स्तंभ, जो त्रिशूल रूप में अष्टधातु का बना हुआ है, मंदिर के प्रांगण में स्थित है। इस पर 13वीं शती के दो अस्पष्ट नेपाली अभिलेख हैं। 'स्कंदपुराण' के अनुसार शिव ने कामदेव को गोपेश्वर के स्थान पर ही भस्म किया था। कुमारसंभव 3, 72 में मदन दहन का सुंदर वर्णन है- 'क्रोध प्रभो संहर सहरति यावद्गिर: से मरुताचर त तावत् स वहि भविनेत्रजन्मा भस्मावशे मदनचकार।'

External links

References