Hansakuta
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Hansakuta (हंसकूट) is a mountain mentioned in Mahabharata. One Hansakuta mountain is near Dwarika and identified as Girnar. Other Hansakuta is said to be located north of Himalayas.
Variants
- Hansakuta (हंसकूट) (AS, p.1006)
- Indradyumna (इंद्रद्युम्न) दे. Hansakuta (हंसकूट) (AS, p.74)
Origin
History
इंद्रद्युम्न
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...
1. इंद्रद्युम्न (AS, p.74): हिमालय के उत्तर में स्थित हंसकूट के निकट एक सरोवर का नाम था। (दे.हंसकूट 2)
2. इंद्रद्युम्न (AS, p.74): द्वारका के निकट हंसकूट पर स्थित एक सरोवर का नाम था। (दे.हंसकूट 1)
हंसकूट
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...हंसकूट नामक पर्वत का उल्लेख महाभारत, सभापर्व में हुआ है।
1. हंसकूट (AS, p.1006): यह द्वारिका के निकट स्थित पर्वत था। 'हंसकूटस्यत्छृं गमिन्द्रद्युम्नसरो महत्' (महाभारत, सभापर्व 38 दाक्षिणत्य पाठ). यह पर्वत गिरनार पर्वतमाला का ही कोई भाग जान पड़ता है।
2. हंसकूट (AS, p.1006): यह हिमालय के उत्तर में स्थित पर्वत है। यह उत्तर कुरु प्रदेश में स्थित शतश्रंग-पर्वत के दक्षिण में स्थित था- 'इन्द्रद्युम्नसरः प्राप्य हंसकूटमतीत्य च शतश्रंगे महाराज तापसः समतप्यत।' हंसकूट पर्वत पर ही इन्द्रद्युम्न सरोवर स्थित था।