Hansakuta

From Jatland Wiki


Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Hansakuta (हंसकूट) is a mountain mentioned in Mahabharata. One Hansakuta mountain is near Dwarika and identified as Girnar. Other Hansakuta is said to be located north of Himalayas.

Variants

Origin

History

इंद्रद्युम्न

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...

1. इंद्रद्युम्न (AS, p.74): हिमालय के उत्तर में स्थित हंसकूट के निकट एक सरोवर का नाम था। (दे.हंसकूट 2)

2. इंद्रद्युम्न (AS, p.74): द्वारका के निकट हंसकूट पर स्थित एक सरोवर का नाम था। (दे.हंसकूट 1)

हंसकूट

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...हंसकूट नामक पर्वत का उल्लेख महाभारत, सभापर्व में हुआ है।

1. हंसकूट (AS, p.1006): यह द्वारिका के निकट स्थित पर्वत था। 'हंसकूटस्यत्छृं गमिन्द्रद्युम्नसरो महत्' (महाभारत, सभापर्व 38 दाक्षिणत्य पाठ). यह पर्वत गिरनार पर्वतमाला का ही कोई भाग जान पड़ता है।

2. हंसकूट (AS, p.1006): यह हिमालय के उत्तर में स्थित पर्वत है। यह उत्तर कुरु प्रदेश में स्थित शतश्रंग-पर्वत के दक्षिण में स्थित था- 'इन्द्रद्युम्नसरः प्राप्य हंसकूटमतीत्य च शतश्रंगे महाराज तापसः समतप्यत।' हंसकूट पर्वत पर ही इन्द्रद्युम्न सरोवर स्थित था।

External links

References