Hanuman Dol

From Jatland Wiki
Hanuman Dol Betul
Chikhlar-Hanuman Dol-Ranipur-Sihari in Betul, MP

Hanuman Dol (हनुमान डोल) is site of Hanuman Temple on Betul - Ranipur Road in Betul district of Madhya Pradesh.

Variants

Location

History

प्रसिद्ध हनुमान डोल पिकनिक स्थल के तौर पर विकसित होगा

सतपुड़ा की सुरम्य वादियों में रानीपुर मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध हनुमान डोल मंदिर परिसर को धार्मिक के साथ-साथ पिकनिक स्थल के तौर पर जल्द विकसित किया जाएंगा। हनुमान डोल समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष राहुल चिंटू शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को नवगठित कार्यकारिणी की बैठक हुई। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष धर्मेद्र गुड्डू गोठी एवं शैलेश गुबरेले, सचिव अमरीश सोनू शर्मा, सह सचिव ब्रजकिशोर टीटू पांडे, कोषाध्यक्ष राज सिंह पिंटू परिहार, मीडिया प्रभारी अनिल सिंह ठाकुर, मंदिर पुजारी विजेंद्र द्विवेदी के अलावा कार्यकारिणी सदस्य में मुकेश खंडेलवाल, नीरज डागा, अजय दुबे, हरिओम सोनी, रिंकू किलेदार, शिवकांत मालवी, अक्षय वर्मा, विभाष वर्धन पांडे, संदीप शर्मा, लाला जायसवाल, मनोज कोकाश, गबलू पांडे, राजेश शर्मा, मंटू शर्मा, निधीश छोटू उदासी, मोनू मुलक के अलावा आमढ़ाना के पदेन सरपंच को शामिल किया है। समिति गठन के बाद आयोजित की गई पहली बैठक में हनुमान मंदिर परिसर का चरणबद्ध तरीके से जनभागीदारी के अलावा सांसद-विधायक एवं जिला प्रशासन के सहयोग से प्राथमिकता के आधार पर विकास कराने का निर्णय लिया। बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश खंडेलवाल ने अपनी ओर से हनुमान जयंती पर एक बस उपलब्ध कराने की सहमति दी जो कमानी गेट से हनुमान डोल तक श्रद्धाजुओं को निश्शुल्क लाने-ले जाने की व्यवस्था करेगी। नव नियुक्त अध्यक्ष चिंटू शर्मा ने बताया कि हनुमान जयंती पर हवन एवं आरती के उपरांत विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। बैठक में हनुमान डोल परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित किसी भी चीज के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का निर्णय लेते हुए श्रद्धालुओं से कागज आदि से बनी चीजों का उपयोग करने का अनुरोध किया। मंदिर तक बिजली पहुंचाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर बात करने का निर्णय लिया। बैठक में यह भी तय किया गया कि मंदिर तक पहुंचने के लिए नदी पर बने पुल की चौड़ाई को और बढ़ाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा मिल सके। बारिश का पानी नदी में रोकने के लिए बोरी बंधान अभियान चलाने पर भी सहमति बनी। बैठक के अंत में मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेशचंद्र शर्मा के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित की। बैठक का संचालन शैलेश गुबरेले ने तथा उपस्थितों के प्रति आभार अमरीश सोनू शर्मा ने माना।

Source - Nai Dunia News Network, Publish Date: Sun, 03 Apr 2022


External links

See also

References