Ireniala
(Redirected from Ireniyala)
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Iranial (इरेनियल) is a historical place in Kerala.
Variants
- Irenial (इरेनियल) (केरल) (AS, p.80)
- Iranial (इरेनियल) (AS, p.80)
- Ransinganular (रनसिंगनुलूर)
- Ranasinganallura रनसिंगनल्लूर = Ireniyala इरेनियल (p.777)
Origin
History
इरेनियल
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ... इरेनियल (AS, p.80) त्रिवेंद्रम-कन्याकुमारी मार्ग पर मूलगुमुद से सात मील दूर है। तिरुवांकुरप नरेशों के पुराने राज प्रासाद के भीतर वसंत-मंडपम् में एक पत्थर की शैया दिखाई देती है जहाँ से किंवदंती के अनुसार प्राचीन केरल का प्रसिद्ध राजा भास्कर वर्मा सदेह स्वर्ग सिधारा था। यह स्थान जिसे रनसिंगनुलूर भी कहते हैं केरल के पेरुमल नरेशों के समय विख्यात था।