Jamikunta

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Karimnagar district map

Jammikunta (जामीकुंटा) is a historical town in Karimnagar district of the state of Telangana, India. It is site of two ancient forts known as Bajugar and Malungar built about 700 and 1000 years ago.[1]

Origin

Variants

History

In Jamikunta are the two forts of Bajgur and Malangur, said to have been built respectively 700 and 1,000 years ago, and the two temples of Gurshal and Katkur. The former, built about 1229, during the reign of Raja Pratap Rudra of Warangal, though now in ruins has exquisite stone carvings still in a good state of preservation. A pillar outside the temple has an inscription in Oriya. [2]

जामीकुंटा

विजयेन्द्र कुमार माथुर[3] ने लेख किया है ...जामीकुंटा (AS, p.363) करीमनगर ज़िला, तेलंगाना का ऐतिहासिक स्थान है। इस स्थान पर 'बजूगर' और 'मलंगूर' नामक दो क़िले हैं, जो क्रमश: सात सौ और एक हजार वर्ष प्राचीन हैं। इस स्थान पर गुरशल और कटकूर के मंदिर हैं। गुरशल का मंदिर 1229 ई. में वारंगल नरेश प्रतापरुद्र के शासन काल में बना था। यह मंदिर अब टूटी-फूटी अवस्था में है, किंतु इसक पत्थरों पर की गई ऩक्काशी आज भी अच्छी दशा में है। मंदिर के बाहर एक स्तंभ पर उड़िया भाषा में एक अभिलेख भी अंकित है।

External links

References