Jarasoppa

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Jarasoppa (जरसोप्पा) is an ancient historical village in Karnataka, India

Origin

Variants

  • Jarasoppa (जरसोप्पा) (मैसूर) (AS, p.358)

History

जरसोप्पा

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...जरसोप्पा (AS, p.358) मैसूर, कर्नाटक में स्थित ऐतिहासिक स्थान है। मुडाबदरी की भाँति ही इस स्थान पर मध्य युगीन मंदिरों के अवशेष पाए गए हैं। ये मंदिर पूर्व गुप्त कालीन मंदिरों की भाँति वर्गाकार तथा शिखर रहित हैं। यहाँ के मंदिरों की छतों को पाटने के लिए पत्थरों को ढलाव के साथ रखा गया है, जो देश के इस भाग में होने वाली वर्षा को देखते हुए आवश्यक जान पड़ता है। कनारा ज़िले के मध्य युगीन अर्थात् 16वीं शती तक के मंदिरों में पटे हुए प्रदक्षिणापथ गुप्त मंदिरों के ही अनुरूप हैं। मंदिर के गर्भगृह के सामने एक मंडप की उपस्थिति इन मंदिरों का सामान्य लक्षण है।

External links

References