Jat Chhatrawas Bikaner

From Jatland Wiki
Author:Mukanda Ram Nehra, Principal (R)

जाट छात्रावास जयपुर रोड़/(सागर रोड़) बीकानेर
जाट छात्रावास जयपुर रोड़/(सागर रोड़) बीकानेर

जाट छात्रावास बीकानेर

जाट समाज के पुरोधा श्री मालूराम जी कस्वां और श्री पूर्णाराम जी रिन्टौड की दूरगामी सोच के चलते समाज के भामाशाहों से तथा शिक्षा में जन जागृति लाने वाले समाज के पुरोधाओं से मिलकर 1960 के दशक में शुरुआत करके छात्रावास के लिए 20 कमरों का निर्माण करवाया तथा 36 बीघा भूमि अधिग्रहित करके समाज के नाम रजिस्टर्ड करवाई जहां गत 64 वर्षों में छात्रावास के कमरे जर्जर अवस्था में होने के कारण 2019-20 से 2022-23 तक समाज के लोगों द्वारा गठित छात्रावास पुनर्निर्माण समिति बीकानेर ने अथक प्रयास से पुराने भवन का जीर्णोद्धार करके लगभग 50 नये कमरे, तथा कुण्ड,जल हौज का निर्माण प्रशासनिक भवन के लिए कमरे एवं बरामदे, आवासित छात्रों के लिए एक बड़ा कक्षा कक्ष ,पेयजल की स्थाई व्यवस्था हेतु ट्यूबवेल का निर्माण, सुविधाओं के लिए 20 सेट लेट बाथ, लगभग 25 कम्प्यूटर सैट पृथक से कक्ष में स्थापित है। छात्रों को अनुशासित रखने व निगरानी हेतु सी.सी.टीवी लगायें गये है।छात्रावास में 100*30 फीट का भव्य रसोई कक्ष मय डाइनिंग टेबल तथा आक्सीजन जोन के लिए एक बीघा में आलीशान बगीचा , खेल सुविधाओं के लिए 400 मीटर का धावन पथ,पैदल पथ अन्य खेल सुविधाएं तथा स्थाई विद्युत व्यवस्था हेतु सौर ऊर्जा संयंत्र (18 लाख रुपए की लागत) से बनाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।

जाट छात्रावास बीकानेर - संचालन समिति

जाट छात्रावास जयपुर रोड़/(सागर रोड़) संचालन समिति वर्ष 2024-25 तक इस प्रकार है।

  • संरक्षक -श्री रामचंद्र जी पोटलिया
  • अध्यक्ष - श्री हजारी राम जी ज्याणी
  • उपाध्यक्ष - हनुमान सिंह चौधरी
  • छात्रावास अधीक्षक - श्री भीखाराम जी सांगवा
  • श्री भंवरलाल लाल जी पोटलिया
  • श्री एड.ईमीचंद जी पूनिया
  • श्री शिवलाल जी गोदारा
  • श्री लेखराम जी मोटसरा
  • श्री प्रहलाद जी ‌गोदारा
  • श्री गिरधारी जी कुकणा
  • श्री कोडाराम जी भादू
  • श्री जयदयाल जी डूडी
  • श्री भंवरलाल लाल जी सांगवा
  • श्री रामचन्द्र जी सहू
  • श्री एड.नंदराम जी कासनियां
  • श्री लक्ष्मण जी गोदारा
  • श्री सुखराम जी ‌बाना
  • श्री भंवरलाल जी ढाका

किसान छात्रावास व जाट छात्रावास बीकानेर - संयुक्त रूप से ट्रस्ट

किसान छात्रावास रानी बाजार व जाट छात्रावास जयपुर रोड़ (सागर रोड़) का संयुक्त रूप से ट्रस्ट इस प्रकार है।

  • 1- श्री चेतराम जी थालोड़ अध्यक्ष
  • 2-श्री ओमप्रकाश जी ‌सिंवर
  • 3-श्री हजारी राम जी ज्याणी
  • 4-श्री भीखाराम जी सांगवा
  • 5-श्री फूसाराम जी सिहाग
  • 6-श्री श्याम सुंदर जी आर्य
  • 7- श्री भागीरथ जी मान
  • 8-श्री सुभाष जी चौधरी
  • 9-श्री मोहन लाल जी माचरा
  • 10- श्री राजेन्द्र जी भोबिया

स्रोत

स्रोत : मुकन्दाराम नेहरा, सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य, गांव बीरमसर तह. रतनगढ (चूरू) राजस्थान

बाहरी कड़ियाँ

चित्र गैलरी

सन्दर्भ


Back to Jat Organizations/Jat Monuments