Jat History Thakur Deshraj/Dedication
This chapter was converted into Unicode by Dayanand Deswal and Wikified by Laxman Burdak |
प्रथम संस्करण का समर्पण |
प्रथम संस्करण का समर्पण
सेवा में -
- चौधरी लादूराम जी सरपंच जाट-पंचायत खंडेलावाटी, जयपुर।
मान्यवर !
आपके उत्कृष्ट जाति-प्रेम, सच्ची लगन, अनुकरणीय दानशीलता, निष्कपट, सहृदयता, सौम्यभाव और हंसमुख प्रकृति एवं स्वाभाविक उदारता पर मुग्ध होकर आप ही के प्रोत्साहन से प्रेरित होकर की गई अपनी यह कृति (जाट-इतिहास) आप ही के कर-कमलों में सादर समर्पित करता हूं ।
- आपका
- देशराज
जाट इतिहास:ठाकुर देशराज, पृष्ठान्त-xi, xii