Jat Jan Chetna Mahasabha Mathura

From Jatland Wiki

Jat Jan Chetna Mahasabha Mathura is an Organization of Jats in Mathura region in India. Its objective is to awaken Jats about their rights and educate them by spreading the cultural, historical and geographical facts about Jats amongst its members. It works on All India Basis. It is working on achieving social welfare, create literacy, justice and social promotion of the masses. Contact: Dr. K P Singh Tewatiya, Secretary Jat Jan Chetna Mahasabha Mathura (Mob:9772501206)

जाट जन चेतना महासभा

जाट जन चेतना महासभा, (पूर्ववर्ती जिला जाट महासभा, मथुरा, रजिस्ट्रेशन 2049) अखिल भारत स्तर पर कार्यरत है। कार्यालय: A 30, मोतीकुंज एक्सटेंशन मथुरा, 9772501206 and Office Profile and all Details on Jat Jan Chetna Mahasabha Mathura Leads4Needs Local Directory Profile Website

उद्देश्य

1: सामाजिक समरस्ता एवं सौहार्दपूर्ण जीवन की प्रेरणा ।

2: आपसी विश्वास, सद्भावना एवं सहयोग भावना का विकास ।

3: पारिवारिक एकता का विकास ।

4: वृद्ध एवं महिलाओं के प्रति सम्मान ।

5: प्राकृतिक जीवन शैली के प्रति जागरूक करना ।

6: लड़के एवं लड़कियों को उच्च शिक्षण के प्रति जागरूक करना ।

7: जातीय परम्परा एवं सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूक करना ।

8: वंशज और वंशावली के प्रति जागरूक करना ।

9: अनुभवी महानुभावों द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन ।

10: सादा जीवन और उच्च विचार।

वर्ष 2021 कार्यकारिणी

वार्षिक रिपोर्ट एवं कार्यकारिणी का चुनाव सदस्यों द्वारा।

1 - अध्यक्ष चौधरी रामपाल सिंह

2 - उपाध्यक्ष चौधरी बनवारी सिंह

3 - सचिव डॉ. कृष्ण पाल सिंह तेवतिया

4 - कोषाध्यक्ष डॉ गायत्री वर्मा

5 - संरक्षक श्री जय वीर सिंह

Gallery


Back to Jat Organizations