Jat Kisan Seva Samiti Phagi
Author : Ashok Todawata
Jat Kisan Seva Samiti is a volunteer based organization formed by the creative and energetic people of the Jat community, Phagi, for the purpose of serving the rural community. This institution has been constituted in accordance with the collective decision taken in the meeting organized by the Phagi field officers, employees and social workers on 1st November, 2006 at Jat Dharmashala Diggi.
जाट किसान सेवा समिति फागी ग्रामीण समुदाय की सेवा के उद्येश्य से जाट समाज फागी के रचनात्मक एवं ऊर्जावान लोगों के द्वारा गठित एक स्वयंसेवक आधारित संस्था है।
इस संस्था का गठन जाट धर्मशाला डिग्गी पर दिनांक 1 नवम्बर, 2006 को फागी क्षेत्र अधिकारियों, कर्मचारियों व समाज सेवकों द्वारा आयोजित बैठक में लिए गये समूहिक निर्णय अनुसार किया गया है।
संस्था के उद्येश्य
- कृषकों एवं समाज के व्यक्तियों के कल्याण के लिए कार्य करना।
- शिक्षा एवं स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पैदा करना, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना व शिक्षा के लिए आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए कार्य करना।
- समाज में व्याप्त कुरुतियों के विरूद्ध जागरूकता पैदा करना व सामूहिक विवाह एवं समाज सुधार के लिए कार्य करना।
- कृषकों एवं ग्रामीण परिवेश के व्यक्तियों के सामाजिक, वैयक्तिक व आर्थिक उत्थान हेतु कार्यशालायें, सेमिनार, व्याख्यान्मालाएँ, भ्रमण, केंप आदि का आयोजन करना।
- कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण से जुड़े कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करना।
- ग्रामीण उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना व उन्हे आवश्यक जानकारी/सूचना व प्रोत्साहन प्रदान करना।
- कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण आदि से संबन्धित विकास कार्य करवाना।
- ग्रामीण व्यक्तियों को रोजगार के लिए प्रेरित करना।
- समाज मे से प्रतिभाओ को तलाशना, प्रोत्साहित करना व उन्हें भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना।
उपरोक्त उद्येश्यों की पूर्ति में कोई लाभ निहित नहीं है।
See also
Back to Jat Organizations