Jathandeo

From Jatland Wiki
(Redirected from Jathandev)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Multai on Map of Betul District‎
Jathandev-Pachama-Palaspani-Baretha in Betul, MP

Jathandeo (जठानदेव) is a site of Shiva Temple known by the name Jathandeo (जठानदेव). Situated near is Pachama (पचामा) village in Ghoradongari tahsil of Betul district in Madhya Pradesh.

Variants

Origin

Jat Gotras Namesake

Location

Pachama is a Village in Ghoradongri Tehsil in Betul District of Madhya Pradesh State, India. It is located 23 KM towards North from District head quarters Betul. 14 KM from Ghoradongri. 163 KM from State capital Bhopal Deshawadi ( 4 KM ) , Khari ( 4 KM ) , Khadara ( 8 KM ) , Patai ( 10 KM ) , Ghoradongri ( 11 KM ) are the nearby Villages to Pachama. Pachama is surrounded by Shahpur Tehsil towards North , Betul Tehsil towards South , Chicholi Tehsil towards west , Amla Tehsil towards East.[1]

History

जठान देव: प्राकृतिक सौंदर्य के बीच ग्राम पचामा में स्थित है रमणिक स्थल - पाढ़र क्षेत्र में ऐतिहासिक रमणीक स्थल में बसे बाबा जेठान देव. यह पर्यटन स्थल जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम पचामा में स्थित है. यह स्थल अपने पीछे लंबा इतिहास लिए खड़ा है. जठानदेव का धार्मिक स्थल पचामा गांव से बिल्कुल सटा हुआ है, जो अपने कोख में कई रहस्यों को छिपाए है. क्षेत्र हरियाली के बीच बसा हुआ है, यहां पर्वत श्रृंखलाएं हैं. पहाड़ों के बीच स्थित जठानदेव का धार्मिक स्थल प्राकृतिक सौंदर्य का बोध कराता है. इस धार्मिक स्थल के बारे में कहा जाता है कि दर्शन हेतु आने वाले भक्तगण यहां सुकून व ताजगी का अनुभव करते हैं. बाबा जठानदेव स्थान के इतिहास के बारे में जानकार बताते है कि इस जगह पर वर्ष 1985 से 1990 के समय गुफा हुआ करती थी. यहां जनजाति समुदाय पूजा करने आते थे. पहले गुफा के ऊपर से झरना बहता था. पिछले 10 वर्षों से यह क्षेत्र वन विभाग के अंतर्गत है. ग्राम पंचायत पचामा के संरक्षण में यहां प्रतिवर्ष मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसमें रामसत्ता, डंडार, कबड्डी जैसी प्रतियोगिता भी आयोजित होती है. आस्था के इस केंद्र में आज भी प्राकृतिक रूप से झरने से बाबा के शिवलिंग पर जलाभिषेक होता है.[2]

Image of Jathandeo made available by RD Mahla Working Plan Officer Betul

People

External links

See also

References