Jawahargarh


Jawahargarh is a village in Sabalgarh tahsil in Morena district of Madhya Pradesh.
Location
Village - Jawahar Garh (जवाहर गढ़) (village code - 452641) ,Tehsil Sabalagarh and District Morena, Madhya Pradesh . Pincode 476229
आसपास के गांव - जमोनिया, शाहपुर कलां, टेंटरा, जोर गढ़ी, अहिरी, गढ़ी, बावडीपुरा, छहर, बौलज, खिरका, मढ़ा, मानपुर, हकीमपुरा, अंघोरा, मढ़ेवा, कुंवरपुर, उपचा. गांव जवाहर गढ़ , सबलगढ़ से 16 किमी तथा मुरैना से 86 किमी की दूरी पर स्थित है । गांव जवाहर गढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय है , जिसमें गांव जवाहर गढ़ , जमोनिया तथा शाहपुर कलां सम्मिलित हैं ।
According to Census 2011 information the location code or village code of Jawahargarh village is 452641. Jawahargarh village is located in Sabalgarh Tehsil of Morena district in Madhya Pradesh, India. It is situated 16km away from sub-district headquarter Sabalgarh and 86km away from district headquarter Morena. As per 2009 stats, Jawahar Garh is the gram panchayat of Jawahargarh village. The total geographical area of village is 760.95 hectares. Jawahargarh has a total population of 1,189 peoples. There are about 246 houses in Jawahargarh village. Sabalgarh is nearest town to Jawahargarh which is approximately 16km away.[1]
History
गांव जवाहर गढ़ में जवाहर गढ़ प्राचीन किला भी बना है जो वर्तमान में जीर्ण शीर्ण स्थिति में है । स्थानीय व्यक्ति कहते हैं कि एक किला भरतपुर के जाट महाराजा जवाहर सिंह ने बनवाया था , इसलिए इसका नाम जवाहर गढ़ कहलाता है ।
Jat Gotras
Jat Fort Jawahargarh
जवाहर गढ़ किला टेंट्रा - विजयपुर मार्ग पर मुरेना जिला, मध्य प्रदेश में स्थिति है। यह किला जाटों का है। यह भरतपुर के महाराजा जवाहर सिंह द्वारा निर्मित कराया गया है। इस बारे में अधिक खोज की आवश्यकताहै ।
Notable persons
Population
जनसंख्या - गांव जवाहरगढ़ की जनगणना 2011के अनुसार गांव की जनसंख्या 1189 है जिसमें 640 पुरुष व 549 महिला तथा 246 रिहायशी मकान हैं ।
Gallery
External Links
References
Back to Jat Villages