Jhagrar

From Jatland Wiki

Jhagrar (झगरार) is a village in Sadabad tehsil of Hathras district in U.P.

Location

Village - Jhagarar (झगरार), Block &Tehsil - Sadabad and District – Mahamaya Nagar (Hathras) Uttar Pradesh. Village Code – 123455, Pin code 281302. Post office - Sadabad आसपास के गांव – घटेमपुर, मंडनई, बहादुरपुर भूप, सुसैन, अदलपुर, नगला गरीबा, कजरौठी, बिचपुरी, पिपरामई, बयालपुर मई । गांव झगरार , सादाबाद से 8 किमी तथा हाथरस से 30 किमी की दूरी पर स्थित है।

Origin

The Founders

History

Jat Gotras

Population

गांव झगरार की जनसंख्या 1627 है जिसमें 874 पुरूष व 753 महिला तथा 291 रिहायशी मकान हैं।

Notable Persons

  • Gagan Kumar (गगन कुमार) - क्षेत्र के गांव झगरार के होनहार का यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए परीक्षा पास करने के बाद सैन्य अधिकारी के रूप में चयन हुआ है। बेटे की कामयाबी से परिवार में सभी बेहद खुश हैं। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। झगरार के रहने वाले रमन कुमार के बेटे गगन कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा में ऑल इंडिया 71वीं रैंक प्राप्त कर परिवार, गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गगन का चयन लेफ्टिनेंट के रूप में हुआ है। गगन के बड़े भाई सुमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि गगन शुरू से ही सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता था। गगन ने जेके इंटर कॉलेज तामसी से हाईस्कूल की परीक्षा 91 प्रतिशत अंकों के साथ पास की थी। इसी कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त करने के साथ गगन ने यूपी में छटवां स्थान हासिल किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बेहतरीन अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया था। इसके बाद गगन कुमार ने आगरा और दिल्ली में रहकर एनडीए परीक्षा की तैयारी की और अपना सपना साकार कर दिखाया। एनडीए में चयन होने के बाद गांव और परिवार में मिठाई बांटी गई। गगन के दोनों भाई भी सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं। गगन के चाचा बैंक में शाखा प्रबंधक हैं और ताऊ जी के पांच बेटे सेना में सेवा दे रहे हैं। परिवार के हर्ष का माहौल है।

External Links

Photo Gallery

References


Back to Jat Villages