Kakarawada
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Kakarawada (काकरवाड़) is the birthplace of Vallabhacharya (1479–1531 CE), also known as Vallabha, who was a Hindu theologian and philosopher who founded the Krishna-centered Pushti sect of Vaishnavism in the Braj region of India, and the philosophy of Shuddha advaita (Pure Nondualism).
Origin
Variants
- Kakarawara/Kakarwara (काकरवाड़) (AS, p.161)
- Kakumbhapura (काकुम्भपुर) (आ.प्र.) (AS, p.161)
- Kakumbhakara (काकुंभकर) (AS, p.884)
History
काकरवाड़
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...काकरवाड़ (AS, p.161) प्राचीन काकुम्भपुर (आंध्र प्रदेश). यह क़ृष्ण नदी के तट पर स्थित है. यह महाप्रभु वल्लभाचार्य के माता-पिता का निवास स्थान है. वल्लभाचार्य का जन्म चंपारन (बिहार) के समीप चतुर्भुजपुर में हुआ था.
काकुंभपुर
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...काकुम्भपुर (आ.प्र.) (p.161) - वर्तमान काकरवाड़ जो भक्तिकाल के प्रसिद्ध संत महाप्रभु वल्लभाचार्य के माता-पिता का निवास स्थान है. यह क़ृष्ण नदी के तट पर स्थित है. पास ही व्योमस्तम्भ नामक पर्वत है. वल्लभाचार्य का जन्म चतुर्भुजपुर (चोड़नगर, बिहार) में हुआ था. उस समय उनके माता-पिता काशी की तीर्थ यात्रा के दौरान यहाँ आए हुये थे.