Kamtaul
(Redirected from Kamataula)
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Kamtaul (कमतौल) is a historical site about 10 kms south of Bidar in Karnataka. A lake here was used for irrigation by Kakatiya rulers of Warangal.
Origin
Variants
History
कमतौल
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ... कमतौल (AS, p.137) बीदर (मैसूर) से छ: मील(लगभग 9.6 कि.मी.) दक्षिण पश्चिम में स्थित है। कमतौल 1 मील लंबा मिट्टी का बांध है जिससे बनी झील से वारंगल के ककातीय राजाओं के समय में सिंचाई होती थी। बांध पर एक मराठी लेख खुदा है जिसमें इब्राहीम बरीदशाही द्वारा 1579 ई. में इस बांध की मरम्मत किए जाने का उल्लेख है। इस लेख में जनसाधारण को सावधान किया गया है कि वे पानी को बांध के ऊपर न चढ़ने दें।