Kanchanapalli

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Kanchanapalli (कंचनपल्ली) is a village in Nadia district of West Bengal.

Origin

Variants

History

कंचनपल्ली

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ..कंचनपल्ली (AS, p.121) पश्चिम बंगाल राज्य के नादिया ज़िले में स्थित है। कल्याणी से कई मील दूर चैतन्य महाप्रभु के भक्त तथा उनके समकालीन सेन शिवानंद (जिन्हें चैतन्य ने कविकर्णपूर की उपाधि दी थी) का निवास स्थान है। कहते हैं चैतन्य इस स्थान पर शिवानंद से मिलने आए थे। शिवानंद तीन प्रसिद्ध ग्रंथों के लेखक थे- चैतन्यचरितामृतकाव्य, चैतन्य-चंद्रोदय नाटक और गौरांगोद्देश्य दीपिका। इन्हीं के प्रभाव से 15वीं शती में कंचनपल्ली वैष्णव साहित्य का प्रसिद्ध केन्द्र बन गया था। जनश्रुति के अनुसार कंचनपल्ली का मूलनाम नरहट्टग्राम था। कंचनपल्ली बंगाल के ख्यातिनामा विद्वान् नीमचंद्र शिरोमणि और तुलसी-रामायण के बंगाली अनुवादक हरिमोहन गुप्त का भी जन्मस्थान है।

External links

References