Kandi Khas
Author:Laxman Burdak, IFS (Retd.) |
Kandi Khas (कंडीखास) is a village in Handwara tahsil in Kupwara district of the Indian union territory of Jammu and Kashmir.
Variants
Location
Kandi Khas is located between Handwara and Langet in Kupwara district in Jammu & Kashmir.
According to Census 2011 information the location code or village code of Kandi Khas village is 000168. Kandi Khas village is located in Handwara tehsil of [Kupwara district in Jammu & Kashmir, India. It is situated 10km away from sub-district headquarter Handwara (tehsildar office) and 15km away from district headquarter Kupwara.[1]
Jat cland
- Kandi (कंडी)
History
साधु गंगा
साधु गंगा: साधु गंगा एक धार्मिक स्थल है। यह जगह कुपवाड़ा जिले के कंडीखास गांव के समीप स्थित है। साधु गंगा कुपवाड़ा से लगभग बारह किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसे सैद मलिन के नाम से भी जाना जाता है। यह स्थान हिन्दू व मुस्लिम दोनों धर्मो के पंडितजी गोस्वामी और सैद मलिक साहिब को समर्पित है। यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि सूखा पड़ने पर सैद मलिक ने इस क्षेत्र की रक्षा की थी। उन्होंने अपनी आध्यामिक शक्ति के द्वारा यहां एक स्थायी सरोवर खोदा था।