Kardamila

From Jatland Wiki
(Redirected from Kardamila Kshetra)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Kardamila (कर्दमिल) is an area mentioned in Mahabharata in relation to journey of Pandavas located on the banks of Madhuvila and Samanga Rivers. It is situated probably in north of Haridwar.

Origin

Variants

History

कर्दमिल क्षेत्र

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...कर्दमिल क्षेत्र: (AS, p.145) महाभारत वन पर्व के अंतर्गत पांडवों की तीर्थ यात्रा के प्रसंग में मधुविला या समंगा नदी के तटवर्ती नदी के तटवर्ती क्षेत्र का नाम था-- 'एषा मधुविला राजन् समंगा संप्रकाशते, एतत् कर्दमिलं नाम भरतस्याभिषेचनम्।' (वन पर्व महाभारत 135)

कर्दमिल की स्थिति हरिद्वार से उत्तर में रही होगी। इसके नामकरण का कारण मूलत: इस पर्वतीय प्रदेश में जल और वनस्पति की विपुलता हो सकती है। कर्दमिल कर्दम ऋषि के नाम पर भी हो सकता है। उपर्युक्त उद्धरण से सूचित होता है कि इस स्थान पर राजा भरत का अभिषेक हुआ था।

Kardamyla Greece

Kardamyla (Greek: Καρδάμυλα) is a village on the island of Chios, North Aegean, Greece.[2]

See also

External links

References