Kayalpatnam

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Kayalpatnam (कायलपटनम्) is a town in Thoothukudi district in the Indian state of Tamil Nadu.

Origin

Variants

History

Also known as Kayal, it is referred to in Marco Polo's travel diaries dating to 1250 AD. Korkai or Kayal was an ancient port dating to the 1st centuries of the common era and was contemporaneous to the existence of Kollam, another Pandyan port. Kollam served the Pandyas on the west coast while Korkai/Kayal served them on the east coast connecting them to Ceylon and the pearl fisheries in the Gulf of Mannar facing the Tirunelveli Coast. The ancient port had trade connections with Egypt, Rome and Greece.

Kayalpatnam has one of the oldest Mosques (also known as Masjid). Noted photographer Benoy Behl has made a film on Islamic Architecture of India, and he visited this Kayalpatnam Mosque.[1]

कायल

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ... कायल (AS, p.171) केरल के ताम्रपर्णी नदी के तट पर स्थित एक नगर और बन्दरगाह था। प्राचीन काल में कयाल बन्दरगाह उस समय के सभ्य संसार में अपने समृद्ध व्यापार के लिए प्रख्यात था। कायल जो पाण्ड्य राज्य का मुख्य द्वार था, यहाँ पर यूरोपीय और अरब व्यापारियों का ताँता लगा रहता था।

प्रसिद्ध इटालियन पर्यटक मार्कोपोलो 13वीं सदी के अंतिम चरण में यहाँ आया था। मार्कोपोलो यहाँ के निवासियों की समृद्धि देखकर चकित रह गया था। वह अपने यात्रा विवरण में लिखता है- "जिस राजा का यह नगर है, उसके पास विशाल कोषागार है और वह खुद कीमती जवाहरात धारण किये रहता है। वह बहुत ठाट-बाट से रहता है और अपने राज्य पर युक्तियुक्त ढंग से शासन करता है और विदेशियों और व्यापारियों के प्रति पक्षपात बरतता है, ताकि वे इस शहर में आकर प्रसन्न हों। इस शहर में सभी जहाज़ आते हैं पश्चिम से, हारमोस से, किश से, अदन से और सभी अरब देशों से उन पर घोड़े और बिक्री की अन्य चीज़ें लदी रहती हैं। व्यापारिक बन्दरगाह होने के कारण यहाँ आस-पास के क्षेत्रों में बड़ी भीड़ होती है और इस शहर में बड़े-बड़े व्यापार का आदान-प्रदान होता है।"

मार्कोपोलो के विवरण से इस स्थान के वैभव एवं इसके व्यापारिक महत्त्व का पता चलता है। कालांतर में यह बन्दरगाह नदी के साथ आयी मिट्टी से अट कर उजाड़ हो गया और यहाँ के व्यापारियों ने अपनी कोठियाँ कायल से तूतीकोरिन को स्थानांतरित कर लीं। अब कायल कुछ मछुआरों की बस्ती मात्र रह गया है।


External links

References

  1. Indian Diplomacy (2011-07-12), A World of Beauty and Grace: Islamic Architecture of India
  2. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.171