Keshavati
(Redirected from Keshavati River)
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Keshavati (केशवती) is the name of the Vishnumati River of Nepal in Buddhist records.
Variants
- Keshavati River (केशवती) (AS, p.225)
- Vishnumati (विष्णुमती), नेपाल, (AS, p.866)
Origin
History
केशवती
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ... केशवती (AS, p.225) भारत के पड़ोसी देश नेपाल की विष्णुमती नदी, जिसका उल्लेख स्वयंभूपुराण 4 में हुआ है। हिन्दुओं की विष्णुमती का वर्णन बौद्ध शास्त्रों में केशवती नाम से मिलता है।
विष्णुमती नदी
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ... विष्णुमती नदी (AS, p.866) नेपाल में काठमाण्डू के निकट बहने वाली नदी है, जिसके तट पर भगवान शिव का प्रसिद्ध पशुपतिनाथ का मंदिर स्थित है। काठमाण्डू विष्णुमती और बागमती नदियों के बीच में बसा हुआ है।