Khandela
- For town see Khandela Sikar
Khandela (खण्डेला) is a gotra of Jats.[1]
Origin
History
बधाला गोत्र का इतिहास
ठाकुर देशराज लिखते हैं कि बधाला नाम एक गांव के नाम पर प्रसिद्ध हुआ है। तोमर जाटों का वह समूह, जो राजस्थान में बधाल नामक स्थान पर बसा था, वह बधाला के नाम से मशहूर हुआ।
जाट इतिहास:ठाकुर देशराज,पृष्ठान्त-613
इनके भाट-ग्रन्थों में लिखा है कि दिल्ली से खडगल नामक सरदार ने अपने साथियों समेत राजस्थान में जहां अपने रहने के लिए छावनी बनाई, वहीं आगे चलकर खंडेल नाम से मशहूर हुई। यह भी कहा जाता है कि खडगल के नाम से ही कुल खंडेलावाटी प्रसिद्ध हुआ। खडगल के कई पीढ़ी बाद, बधाल नाम का एक पुत्र हुआ। उसने बधाल में अपना प्रभुत्व कायम किया। खंडेल और बधाल में लगभग 30 मील का अन्तर है। इन लोगों के दसवीं सदी से लेकर चौदहवीं तक, भूमियां ढंग के शासन-तंत्र इस भू-भाग पर रहे हैं।
Notable persons
Distribution
External links
References
- ↑ डॉ पेमाराम:राजस्थान के जाटों का इतिहास, 2010, पृ.298
Back to Jat Gotras