Kharsali

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
खारसाली का शनिदेव मंदिर
Map of Uttarkashi district

Kharsali (खारसाली) is village in Rajgarhi tahsil of Uttarkashi District, Uttarakhand.

Location

According to Census 2011 information the location code or village code of Kharsali village is 040350. Kharsali village is located in Rajgarhi Tehsil of Uttarkashi district in Uttarakhand, India. It is situated 43km away from sub-district headquarter Barkot and 135km away from district headquarter Uttarkashi. As per 2009 stats, Kharsali village is also a gram panchayat. The total geographical area of village is 359.06 hectares. Kharsali has a total population of 1,068 peoples. There are about 229 houses in Kharsali village. As per 2019 stats, Kharsali villages comes under Yamunotri assembly & Tehri Garhwal parliamentary constituency. Barkot is nearest town to Kharsali which is approximately 43 km away. [1]

Origin

History

Kharsali is a small village near Yamunotri Temple in Uttarakhand, India, that hosts the idol of Goddess Yamuna during winters, after it is brought down in a ritual ceremony from the temple, some fifteen hundred feet higher, as it becomes inaccessible after being snowed in.[2] The priests of the Yamunotri Temple hail from this village.[3] The idol is brought down from the temple, a four-mile trek away, during the festival of Diwali (usually in October) with great celebration, and returns to the temple in spring (in April).[4]

खारसाली

खारसाली उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की राजगढ़ी तहसील में स्थित एक छोटा सा गांव है। यह समुद्र तल से लगभग 2675 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं| खारसाली में सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी होती हैं यमुनोत्री जाते हुए यात्री सर्दियों के दौरान बर्फ बारी के कारण, देवी यमुना के मंदिर में ही विश्राम करते हैं| यह जगह प्राकृतिक स्प्रिंग्स और झरने से ढके प्राकृतिक परिवेशों के कारण यात्रियों के बीच एक लोकप्रिय पिकनिक स्थान है। खारसाली में भारत का सबसे पुराना शनि देव मंदिर है। यात्री चार धाम यात्रा के दौरान भगवान शनि के दर्शन करके यमनोत्री जाते हैं| शीतकालीन मौसम के दौरान देवी यमुना की मूर्ति खारसाली के शनि देव मंदिर में रखी जाती है। मंदिर पत्थरों, लकड़ी और मोर्टार से बना एक तीन मंजिला मंदिर है। ऐसा माना जाता है कि मंदिर पांडवों द्वारा बनाया गया था। भगवान शनि देव की कांस्य मूर्ति को चाया, सांग्या और नाग देवता के साथ यहां रखा गया है।

यहाँ हर साल भाई दूज या याम द्वितिया के अवसर पर दीवाली के दो दिन बाद, देवी यमुना की मूर्ति मंदिर में लाई जाती है और सर्दियों के अंत तक यहां पूजा की जाती है। यहां एक और दिलचस्प आकर्षण एक प्राचीन भगवान शिव मंदिर है। यहां भगवान शिव को उनके सोमेश्वर रूप में अवतरित किया गया है।

Shani Temple Uttarkashi शनि देव मंदिर शनिदेव मंदिर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के खरसाली गांव में स्थित एक प्राचीन मंदिर है । यह मंदिर हिंदूओं के देवता शनिदेव को समर्पित है , जिन्हें एक पौराणिक कथा के अनुसारहिंदू देवी यमुना का भाई माना जाता है | कहा जाता है कि शनिदेव न्यायाधीश हैं , जो हर कर्म का हिसाब करते हैं । यह मंदिर समुद्री तल से लगभग 7000 फुट की ऊंचाई पर स्थित है । इस मंदिर की कलाकृति बेहद ही प्राचीन है | शनि मंदिर के बारे में इतिहासकार मानते है कि इस मंदिर का निर्माण पांडवो ने करवाया है एवम् इस पांच मंजिला मंदिर के निर्माण में पत्थर और लकड़ी का उपयोग किया गया है । जिससे कि निर्माण में लकड़ी के बांसों के इस्तेमाल से यह खतरे के स्तर से ऊपर रहता है तथा बाढ़ से इसको बचाने में मदद मिलती है । शनिदेव की कांस्य मूर्ति शीर्ष मंजिल पर स्थित है।

खरसाली में स्थित इस मंदिर का अपना अलग ही महत्व है । शनि मंदिर में एक अखंड ज्योति मौजूद है । कहा जाता है कि इस अखंड ज्योति के दर्शन मात्र से ही जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं । खरसाली में ही मां यमुना अपने शीतकाली प्रवास के लिए आती है और खास बात यह है कि खरसाली में मां यमुना के भाई शनिदेव भी मौजूद हैं । यह मंदिर लकड़ी के पत्थरों से तैयार किया गया है । इसकी कलाकृति शैली बेहद ही प्राचीन है । यमनोत्री धाम से लगभग 5 किलोमीटर पहले ये मंदिर पड़ता है । हर साल शनि मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते रहते हैं एवम् मंदिर में शनि देव 12 महीने तक विराजमान रहते हैं । सावन की सन्क्रान्ति में खरसाली में तीन दिवसीय शनि देव मेला आयोजित किया जाता है।

Population

Notable persons

References

  1. https://villageinfo.in/uttarakhand/uttarkashi/rajgarhi/kharsali.html
  2. Dash, Trilochan (July 3, 2017). "The Four Dhamas of the Himalayas: Badrinath, Kedarnath, Gangotri and Yamunetri". Soudamini Dash – via Google Books.
  3. Alter, Stephen (February 10, 2009). Sacred Waters: A Pilgrimage to the Many Sources of the Ganga. Penguin Books Limited. ISBN 9789352140763 – via Google Books.
  4. Haberman, David L.; Haberman, Professor in the Department of Religious Studies David L. (July 21, 2006). River of Love in an Age of Pollution: The Yamuna River of Northern India. University of California Press. ISBN 9780520247895 – via Google Books.

Back to Jat Villages