Khewara
Khewara (खेवड़ा) (also spelt as Khewada or Khewra) is a large village in Sonipat Tehsil and district of Haryana.
Location
It is situated on Bahalgarh-Meerut Road.
History
सुमित अंतिल (Sumit Antil) हरियाणा के सोनीपत जिले की तहसील राई के गांव खेवड़ा के 23 साल (जन्म 06-07-1998) के जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतल ने एफ 64 कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड (30-08-2021) बनाया और भारत को दूसरा गोल्ड दिलाया । सुमित अंतल ने एक दिन में तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े। उनकी पहली थ्रो 66.95 मीटर रही। उन्होनें अपना ही 62.88 मीटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा । इसके बाद दूसरी थ्रो 68.08 मीटर रही। तीसरे प्रयास में 65.27 मीटर , चौथे प्रयास में 66.71मीटर और पांचवे प्रयास में 68.55 मीटर थ्रो किया और वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा । उनकी आखिरी थ्रो फाउल रही ।यह जैवलिन में भारत का तीसरा गोल्ड है। सुमित पहले पहलवान थे, लेकिन 2015 में बाइक दुर्घटना में बायां पैर घुटने के नीचे से गवां दिया था । उन्होनें 2018 से ही जैवलिन थ्रो करना शुरू किया था ।
Jat Gotras
Population
Population is more than 8000.
Notable Persons
- Seema Antil - Olympic Discuss thrower
- Sumit Antil (born 6 July 1998 ) is an Indian paralympian and javelin thrower. He is from village Khewda, Sonipat, Haryana, India. He won a gold medal in men's javelin throw F64 category at the 2020 Summer Paralympics
- Yashpal Antil, Lawyer
- Chaudhary Shadi Ram Khevda -
- Jai Bhagwan Antil - Pardhan Khap Deepalpur 12, Rai Assembly MLA Congress candidate
External Links
References
- ↑ Jat History Dalip Singh Ahlawat/Chapter XI, Page-1023
Back to Jat Villages