Kollaga
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Kollaga (कोल्लाग) was a sub town of Vaishali. Jaina source Kalpasutra mentions it as birth place of Mahavira Swami.
Variants
Origin
History
कोल्लाग
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ... कोल्लाग (AS, p.239) प्राचीन समय में वैशाली का एक उपनगर था। जैन तीर्थंकर महावीर स्वामी के ज्ञातिजनों का यहाँ निवास स्थान था। महावीर स्वामी के पिता सिद्धार्थ 'ज्ञात्रिक' गोत्र से संबंधित थे तथा उनके आस्थान कुंडग्राम तथा कोल्लाग में थे। ये दोनों वैशाली के उपनगर थे। कुंडग्राम महावीर का जन्म स्थान था। जैन सूत्र ग्रंथ 'कल्पसूत्र' खंड 114-116 में कोल्लाग को महावीर जी का जन्म स्थान बताया गया है। कोल्लाग में स्थित 'द्विपलाश' नामक चैत्य गृह का भी उल्लेख कल्पसूत्र में है।