Kothara

From Jatland Wiki
Jat Dharmshala Kothara Kachchh, Gujarat
Jat Dharmshala Kothara Kachchh, Gujarat

Kothara (कोठारा) is a village in Abdasa Taluka of Kachchh district in Gujarat.

Location

Kothara is a Village in Abdasa Taluka in Kachchh District of Gujarat State, India. It is located 88 KM towards west from District head quarters Bhuj, 13 KM from.... 444 KM from State capital Gandhinagar. Kothara Pin code is 370645 and postal head office is Kothara . Nani Vandh ( 3 KM ) , Varadiya ( 4 KM ) , Sandhav ( 5 KM ) , Nodevandh ( 6 KM ) , Fulay Vandh ( 6 KM ) are the nearby Villages to Kothara. Kothara is surrounded by Nakhatrana Taluka towards East , Mandvi Taluka towards East , Lakhpat Taluka towards North , Bhuj Taluka towards East . Mandvi , Bhuj , Mithapur , Dwarka are the near by Cities to Kothara.[1]

Origin

Jat Gotras

History

Kothara was an estate (jagir) founded during the reign of Godaji (1715-1718), when Godaji, the ruler of Cutch State, gave the Mundra estate to his brethren Haloji. Haloji founded towns of Kothara, Kotri and Nagrachi.[2]

In the past, the village had a sizeable community of traders who lived in Zanzibar and Mumbai. The village has several houses with rich architecture, which belonged to these traders.[3]

2015 की यादें

2015 की यादें। गुजरात प्रवास से----भुज जिले का अभड़ासा विधानसभा क्षेत्र ,तहसील नलिया,गाँव कोढारा

लोकेसन-भुज से 80 किमी,गांधी धाम से 210, दक्षिण पूर्वी पाकिस्तान से मात्र 15 किमी, समुन्द्र तट से 12 किमी,कच्छ के रण से 7 किमी,करांची से वाया समुंद्री मार्ग मात्र 55 किमी.

यहां ज्यादातर हरियाणे व पंजाब के लगभग 350 जाट और सिख परिवार रह कर खेती करते हैं,जमीन अच्छी है लगभग 5 से 7 लाख प्रति एकड़ का रेट है.पिछले दिनों जमीन के हक को लेकर गुजरात सरकार के साथ हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में मुकद्दमें भी चले थे क्योंकि यहां जगह 1965 की पाक से हुई जंग के बाद पूर्व सैनिकों के परिवारों को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री द्वारा अलाट की गयी थी. जबकि सिख परिवार बाद में आये,उज्जड जमीन अपनी खून पसीने की मेहनत से ठीक की,अब अनार,पपीता,ड्रेगन फ्रूट,अंजीर,बड़ा बेर,सरसो,कपास,खजूर,गेंहू,बाजरा,मकई फसले लहलहाती हैं,जिस पर सरकार की लालची नजर है।

कोयले व अभ्रक, लिंगनाइट,बाक्साइड की खान भी है,हमारे काफी लोग इससे भी जुड़े हैं,बिजली यहां 6000 पवन चक्कियों से बनती है,जो गुजरात के कई जिलों के लिए ऊर्जा सप्लाई करती हैं. गुजरात का 24% हिस्सा कच्छ क्षेत्र में आता है. 9 देवियो में से एक शक्ति पीठ आशा पुरा माता,नारायण सरोवर कोटेश्वर ज्योतिर्लिंग इसी जगह हैं.

कच्छ में कुल 6 विधान सभा क्षेत्र है और एक सांसदीय सीट है. पिछली दफा 5 सीट बीजेपी और एक सीट कांग्रेस को मिली थी. ख़ुशी की बात यह है कि यहां 5.5 एकड़ जमीन ले कर शानदार जाट भवन का 2006 में निर्माण किया गया था। अथक प्रयासों और सर्वसम्मति से यहां हमने पहली बार आयोजित जाट सभा में एकजुटता,भाई चारे और शिक्षा के जरिये जागरूकता का सन्देश दिया।हमारे यहां आने से भाइयो में बहुत ख़ुशी है

स्रोत - जसबीर सिंह मलिक,सम्पादक राष्ट्रीय जाट रत्न सम्पर्क सूत्र-9355675622

Notable persons

References


Back to Jat Villages/Jat Monuments