Kulasi

From Jatland Wiki
(Redirected from Kulashi)
Jump to navigation Jump to search

Kulasi (कुळासी) is a medium-size village in Bahadurgarh tehsil of Jhajjar district of Haryana.

Location

The village is very close to Delhi border. The nearby village is Kanonda. Both are in fact twin villages and mostly referred to as "Kanonda-Kulasi (काणोंदा-कुळासी). Another nearby village is Barahi.

Origin

Mention by Panini

Kulasa (कूलास) is a place name mentioned by Panini under Sankaladi (संकलादि) (4.2.75) group. [1]

History

दैनिक जागरण में एक लेख

वीरों की भूमि है कुलासी गांव

700 साल पहले बसे कुलासी गांव को वीरभूमि कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इस गांव के बहादुरों ने आजादी की लड़ाई से लेकर दूसरे देशों के साथ हुए युद्धों में अपनी वीरता का बखूबी परिचय दिया। आज की पीढ़ी भी उन किस्सों को सुनकर जोश से भर उठती है।

इस गांव को कंवरपाल पुत्र कालू ने बसाया था। उसी के नाम पर यह कुलासी गांव बना। कंवरपाल के दो पुत्र हुए जिनके नाम जीते और सुरजे थे। उन दोनों के नाम पर ही गांव में दो मुहल्ले बने जो जीतान और सुरजान/सुजान के नाम से जाने जाते हैं। गांव में कभी आम वाला तालाब प्रसिद्ध होता था, हालांकि अब पहले जैसा नहीं रहा।

बलिदान और वीरता के नाम है इतिहास - आजाद हिन्द फौज से यहां के सरदार सिंह, दलेल सिंह, बनवारी लाल, छोटेराम, धारासिंह सिपाही के रूप में जुड़े रहे। वहीं गणेशी राम प्रथम विश्व युद्ध, सूबेसिंह द्वितीय विश्व युद्ध, सूबे सिंह पुत्र लायक राम द्वितीय विश्व युद्ध, राय सिंह पुत्र नवल सिंह चीन के साथ युद्ध, इंद्र सिंह पुत्र लखीराम पाकिस्तान के साथ युद्ध में देश के लिए लड़े थे। गांव से थलसेना में मानसिंह, भूपसिंह, बलवान, वेदपाल कैप्टन रहे हैं।

गांव से निकली कई प्रतिभाएं - कुलासी के अतुल शर्मा व आशीष शर्मा आई.ए.एस. के लिए चुने गए। इनके अलावा मीर सिंह, गुलाब सिंह, ओमप्रकाश, सारा देवी, सुरेन्द्र सिंह, प्रेमवती, उदय सिंह, जोगेन्द्र, सूरजभान, मुखत्यार सिंह का जनसेवा और सामाजिक सेवा में योगदान रहा है। वहीं रामचन्द्र, सुनील, अशोक खत्री, अश्विनी, परमजीत, पुष्पा खत्री, नेत्रपाल खत्री, राजेन्द्र सिंह, रवीन्द्र कुमार, वंश खत्री, संदीप, ओमदत्त, राजेन्द्र, विजयपाल ने भी गांव का नाम रोशन किया है। (दैनिक जागरण, हिसार - दिनांक 28 अक्तूबर 2020)

Jat Gotras

Population

At the time of Census-2011, the total population of Kulasi village was 4069, with 805 households.

Notable Persons

  • Om Singh Khatri - Retd from BHEL Haridwar. Died on 14 August 2009 at the age of 62. [2]
  • Rajesh Khatri - Class-I Officer, Central Government.

External Links

References

  1. V. S. Agrawala: India as Known to Panini, 1953, p.507
  2. Jat Samaj, September 2009, p. 32

Back to Jat Villages