Lakhmi Chand Hawaldar
Lakhmi Chand Hawaldar (2643527) - Veer Chakra (posthumous), DOB:10.5.1942, From Dhanana, Bhiwani, Haryana, Father:Paras Ram, Nomination: 10.5.1960, Award Date 11.9.1967. Unit:2 Grenadiers.
हवलदार लखमी चंद, 11 सितंबर 1967, चीनियों से झड़प के समय नाथुला के दक्षिण किनारे पर, एक ब्राउनिंग सेक्शन की कमान कर रहे थे। चीनी सैनिकों की गोलीबारी से एक शैल ब्राउनिंग मशीनगन टुकड़ी पर गिरा, जिससे हवलदार लखमी चंद सहित सभी लोग जख्मी हो गए। दाहिने कंधे से बहुत खून बहने पर भी वह ब्राऊनिंग मशीनगन को एक खुले किनारे पर ले गए और तब तक चीनी सैनिक पर गोलीबारी करते रहे जब तक कि मीडियम मशीनगन की एक बौछार से उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। इस कार्रवाई में हवलदार लखमी चंद ने अनुकरणीय साहस तथा दृढ़ निश्चय का परिचय दिया। [1]
References
Back to The Martyrs