Chhawal

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Maa Renuka Devi Temple Chhawal
Map of Betul District‎
Barsali-Amla-Chhawal in Betul, MP

Chhawal (छावल) is a village in Amla tahsil of Betul district in Madhya Pradesh. It is site of Maa Renuka Devi Temple Chhawal.

Variants

Origin

Location

Chhaval is a Village in Amla Tehsil in Betul District of Madhya Pradesh State, India. It belongs to Narmadapuram Division . It is located 42 KM towards East from District head quarters Betul. 198 KM from State capital Bhopal. Chaval Pin code is 460551 and postal head office is Amla . Chaval is surrounded by Multai Tehsil towards South , Ghoradongri Tehsil towards west , Prabhat Pattan Tehsil towards South , Betul Tehsil towards west.[1]

Jat Gotras Namesake

History

मां रेणुका माता का धाम छावल

बैतूल जिले के आमला तहसील के गाँव छावल में मां रेणुका माता का प्रसिद्ध धाम है. छावल में रेणुका धाम आस्था का केन्द्र माना जाता है. मंदिर का इतिहास 600 साल पुराना है. छोटी सी पहाड़ी पर बने इस मंदिर में मां रेणुका की स्वंयभू प्रतिमा है. मान्यता है कि हर पहर में मां अपने 3 स्वरूप में दर्शन देती हैं. भोर होते ही नन्हीं बालिका का स्वरूप, तो दोपहर में युवती के स्वरूप में मां के चेहरे का तेज बढ़ जाता है और शाम को मां रेणुका ममतामयी, सौम्य और करुणा भरे रूप में दिखाई देती हैं.

नवरात्रि में मां रेणुका के इस मंदिर में मातारानी की कृपा व संकटों से मुक्ति पाने के लिए भक्तजनों का तांता लगा है. वैसे तो माता की महिमा और इस धाम को लेकर कई चमत्कार लोगों के द्वारा बताए जाते हैं, लेकिन इस धाम की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि मां रेणुका हर दिन तीन अलग-अलग रूपों में दर्शन देती हैं. मंदिर के पुजारी गणेश पुरी गोस्वामी का दावा है कि वह मां के इस चमत्कार को हर पहर महसूस करते हैं.

मां रेणुका के मंदिर में वैसे तो साल भर ही भक्तों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन शारदीय नवरात्र में भक्तों की संख्या और भी बढ़ जाती है. यहां नवरात्र में बड़ा मेला भी आयोजित होता है. मन्नत पूरी होने पर यहां नीम गाड़ा खींचने की परंपरा भी है.

बैतूल जिले के आमला तहसील के गाँव छावल के अलावा मां रेणुका महाराष्ट्र के माहूरगढ़, भैंसदेही के धामनगांव, बिसनूर और मासोद गांव में भी हैं. मान्यता है कि सभी जगह मां रेणुका की प्रतिमा का प्राकट्य हुआ है.

स्रोत: ETV Bharat Madhya Pradesh Team, Published : Oct 6, 2024

People

External links

See also

References