Malthone

From Jatland Wiki
(Redirected from Malthon)
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

District map of Sagar

Malthone (मालथौन) is a town and tahsil of Sagar district in Madhya Pradesh, India

Variants

  • Malthon मालथोन, बुंदेलखंड, (AS, p.738)
  • Patharigarh (पथरीगढ़)

Location

Malthon village PIN Code is 459976. Malthon village is located in Malthon Tehsil of Sagar district in Madhya Pradesh, India. It is situated 62km away from district headquarter. Khurai is nearest town to Malthon which is approximately 40km away.[1]

History

मालथोन

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है .... मालथोन, बुंदेलखंड, (AS, p.738): मुगल सम्राट अकबर के सरदार मोहम्मद खां ने इस स्थान को बसाया था. कुछ दिनों में यहां गोंडों का अधिकार हो गया. तदुपरांत ओरछा के दीवान अचलसिंह नया कब्जा कर लिया और 1748 ई. में गढाकोटा के जागीरदार पृथ्वीसिंह ने इसे अपनी रियासत में मिला लिया. इसके बाद उसके उत्तराधिकारी अर्जुन सिंह ने इसे सिंधिया को दे दिया और सिंधिया ने 1820 ई. में अंग्रेजों को.

मालथौन परिचय

यह सागर जिले की एक तहसील है इसे हाल ही में जिले की दसवीं तहसील का दर्जा दिया गया हाय. बुंदेलखंड के इतिहास में इसका बार-बार उल्‍लेख किया गया है. मालथोन प्राचीन बुंदेलखंड का पथरीगढ़ गांव है. महाकवि कलहड़ द्वारा रचित आल्हा खंड में उल्लेखित पथरीगढ़ वाली माता का मंदिर आज भी मालथोन अर्थात् पथरीगढ़ के किले में स्थित है.[3]

मालथौन का प्राचीन किला राज्य संरक्षित स्मारक घोषित किया गया है. [4]

मालथोन में हिंदुओं की पांच राजमंदिर 18 हनुमान जी के मंदिर एवम कई देवी-देवताओं की मठ और मंदिर हैं. जैन समाज के तीन मंदिर हैं. एक मस्जिद है. [5]

External links

References