Manthani
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Manthani (मनथानी) is a town in Peddapalli district of the Indian state of Telangana.
Location
It is situated on the banks of the river Godavari. It is located 71 KM towards East from District head quarters Karimnagar. It is a Mandal head quarter. Manthani Pin code is 505184 and postal head office is Manthani . [1]
Variants
- Manathani मनथानी, जिला करीमनगर, आ.प्र., = Mahadevapura महादेवपुर (AS, p.710)
- Mahadevapura महादेवपुर = Manathani मनथानी (AS, p.722)
History
मनथानी
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...मनथानी, जिला करीमनगर, तेलंगाना, = महादेवपुर (p.710): किंवदंती के अनुसार यह गौतम ऋषि की तपोभूमि थी. यहाँ के प्राचीन मंदिरों में शिलेश्वरगुड़ी का मंदिर उल्लेखनीय है. जिसका शिखर दक्षिण भारतीय मंदिरों के शिखर के अनुरूप है. यहां से प्राप्त एक शिलालेख में जो प्राचीन नागरी लिपि में वारंगल नरेश गणपति का उल्लेख है.