Marol
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Marol (मरोल) is a locality in the suburb of the Andheri (East) in Mumbai, India. It is known for Buddhist Caves which are in ruins now.
Origin
Variants
History
मरोल
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ... मरोल (AS, p.713) महाराष्ट्र में मुंबई के अंधेरी की एक बस्ती है. जागेश्वरी गुफा के निकट मरोल नाम की 20 गुफाएं हैं जो बौद्ध कालीन जान पड़ती हैं. अधिकांश गुहामंदिर नष्ट हो गए हैं. इनकी वास्तु एवं मूर्तिकला जोगेश्वरी गुफा मंदिर की कला के समान ही उच्च कोटि की थी. गुफाएं भूमितल तथा पर्वत शिखर के मध्य में स्थित हैं. पहाड़ी के इस स्थान का पत्थर भुरभुरा तथा क्षीण होने के कारणये गुफाएं काल के प्रवाह में नष्ट-भ्रष्ट हो गई.