Motaram Dahiya
मोटाराम दहिया ग्राम- नथमलपुरा, तहसील-फागी से है. DSP के पद पर कार्यरत हैं.
किसान रामनिवास दहिया और धन्नी देवी के घर जन्मे मोटाराम जी ने शुरु से ही गरीबी और अभावो मे संघर्ष करते हुए अपनी शिक्षा पूरी की। संघर्षों से जुझने का माद्दा इन्हे अपने पिता से ही मिला. अपनी प्रतिभा और मेहनत से इन्होने राजस्थान पुलिस मे उप निरीक्षक का पद प्राप्त किया और सफर जारी रखते हुए आज DSP के पद पर कार्यरत है। इनकी पत्नी श्रीमती प्रेम देवी चौधरी, फागी पंचायत समिति से "प्रधान" है।