Mukhawa

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Partial map of Uttarakhand

Mukhawa (मुखवा) is a village in Bhatwari Tehsil of Uttarkashi district in Uttarakhand, India.

Variants

Location

According to Census 2011 information the location code or village code of Mukhawa village is 040710. Mukhawa village is located in Bhatwari Tehsil of Uttarkashi district in Uttarakhand, India. It is situated 51km away from sub-district headquarter Bhatwari and 81km away from district headquarter Uttarkashi. As per 2009 stats, Mukhwa is the gram panchayat of Mukhawa village. The total geographical area of village is 293.95 hectares. Mukhawa has a total population of 680 peoples. There are about 124 houses in Mukhawa village. Gangotri is nearest town to Mukhawa which is approximately 24km away.[1]

History

मुखवा ग्राम हरसिल से 1 किलोमीटर की दूरी स्थित बहुत ही लोकप्रिय पर्यटक स्थान है। मुखवा ग्राम को देवी गंगोत्री का घर माना जाता है और लोग यहाँ देवी की पूजा करने के लिए आते है। मुखवा ग्राम में बहुत बर्फ गिरती है जिसके कारण यह स्थान बहुत ही आकर्षक दिखाई देता है और साल भर ठंडा बना रहता है। पर्यटक बर्फ से सम्बंधित गतिविधियों का आनंद भी यहाँ लेते हैं। [2]


मुखबा गांव: इस गांव के निवासी ही गंगोत्री मंदिर के पुजारी हैं जहां मुखीमठ मंदिर भी है। प्रत्येक वर्ष गंगोत्री मंदिर बंद होने पर जाड़ों में देवी गंगा को बाजे एवं जुलुस के साथ इस गांव में लाया जाता है। इसी जगह जाड़ों के 6 महीनों, बसंत आने तक गंगा की पूजा होती है जब प्रतिमा को गंगोत्री वापस लाया जाता है। केदार खंड में मुख्यमठ की तीर्थयात्रा को महत्वपूर्ण माना गया है। इससे सटा है मार्कण्डेयपुरी, जहां मार्कण्डेय मुनि के तप किया तथा उन्हें भगवान विष्णु द्वारा सृष्टि के विनाश का दर्शन कराया गया। पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी प्रकार से मातंग ऋषि ने वर्षों तक बिना कुछ खाये-पीये यहां तप किया। मुखबा गांव 2620 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां देवी गंगा के दो मंदिर हैं। इसे जाड़े के चार धाम के एक हिस्से के रूप में जाना जाता है। यहां दर्शन करने आने के दौरान नजदीक स्थित हर्षिल और धराली में बने होटल में रुका जा सकता है।[3]

External links

References