Mumbai Jats Association

From Jatland Wiki
Author: Laxman Burdak IFS (R)
Jat Samaj Bhawan Mumbai

Mumbai Jats Association was registered in 1976. Members meet regularly to discuss the problems of Jats and have an interaction. Jats Meet Mumbai

मुम्बई में जाट समाज

मुम्बई में जाट समाज वैसे तो काफ़ी पहले से है, लेकिन जाट समाज की अधिकृत नींव एवं कानूंन रजिस्ट्रेशन 1976 मे किया गया था। जाट समाज का अधिकृत दफ़तर……..फ़्लैट नं 3, हाइवे हाऊस, ग्राऊंड फ़्लोर, 29 जवाहरलाल नेहरू मार्ग, सान्ताक्रुज (पूर्व) मुम्बई-400055 पर स्थित है। दूरभाष नम्बर 26129968 है।

खुशी की बात ये है के अब जाट समाज अपना जाट भवन नवी मुम्बई में बना रहा है। जो कि 500 गज़ मे बनाया जा रहा है। धरातल पर कार पार्किंग का बंदोबस्त किया गया है ओर पहले माले पर एक बड़ा सा हाल बनाया जा रहा है, दूसरे, तीसरे एवम चोथै माले पर हर फ़्लोर के हिसाब से छः कमरे बनाये जा रहे हैं….सभी कमरे स्नान-गृह सहित होंगे। जाट भवन बनाने का मूल कारण ये है के हम सभी समाज के लोग एकत्रित रह सकें…….बाहर होटल या किसी अन्य हाल में ज्यादा खर्च आता है अतः हम अपने सामूहिक समारोह और शादी-ब्याह कम खर्चे मे अपने भवन में कर सकते हैं। हम समाज मे एक दूसरे के दुख ओर सुख में काम आ सकते है। जाट समाज हर साल “सितारों की शाम” के नाम से प्रोग्राम आयोजित करता है जिसमे कोई भी हिस्सा ले सकता है…..ये प्रोग्राम संमुखानंद हाल ,(एशिया का बिग्गैस्ट हाल) किंग्ज सर्कल और बिरला मातोश्री सभा गृह, बम्बई होस्पिटल के नजदीक, पर आयोजित किये जाते हैं।

जाट भवन का पता

प्लाट नं: 51, सेक्टर 44, एन.आर.आइ. पाम बिच्च रोड, नेरूल, नवी मुम्बई-4007006. सम्पर्क-श्री नन्द रूप जी ,उपाध्यक्ष. 9323274424

मुम्बई जाट भवन में रुकने के लिये AC रूम उपलब्ध हैं. जाट भाइयों के लिये 50%छूट के साथ उपलब्ध हैं.

जाट समाज का मेंम्बर बनने की फ़ीस

  • 5100/- पैट्रन मेंबर
  • 2100/- आजीवन सदस्यता
  • 201/- साधारण सद्स्यता

जाट समाज की कार्य-कारिणी (दूरभाष नं)

  • चौ. दारा सिंह जी अध्यक्ष
  • चौ. नंदरूप जी उपाध्यक्ष 9323274424
  • श्री वी.डी. वर्मा जी उपाध्यक्ष 9323275600
  • चौ. बेग राज सिंह जी उपाध्यक्ष 9892219183
  • चौ. राम निवास जी सचिव 9323480300
  • चौ. शमसेर सिंह जी सह सचिव 9324243155
  • चौ. तौला राम जी कौषा अध्यक्ष 9820214735

चौधरी नंदरूप जी (मो:9323274424) जाट समाज के सबसे सक्रीय शख्सियत हैं अतः जाट समाज के बारें मे या सदस्यता संबंधित कोई भी जानकारी बिना किसी हिचकिचाहट के उपर लिखित नंबर से या स्वयं मिल कर पा सकते हैं।


Website

Gallery

Back to Jat Organizations