Nathore

From Jatland Wiki

Nathore (also spelt as Nathohar) (नथोर) is a village in Rania tahsil of Sirsa district in the Indian state of Haryana.

Location

It is situated at approx. 50 KM West of Sirsa.

History

This village is founded by Jhorar/Jhorad Jats. The nearby villages Bani and Bacher are also founded by Jhorar/Jhorad Jats.

दहेज मुक्त शादी

नाथोर निवासी नरेश कुमार झोरड एवं मनीषा पुत्री सतवीर हुड्डा निवासी शेरपुरा

यह मिसाल हरियाणा के एक जाट परिवार ने पेश की है.

सिरसा शहर के गांव नाथोर निवासी नरेश कुमार पुत्र स्वर्गीय हरदीप झोरड की शादी मनीषा पुत्री सतवीर हुड्डा निवासी शेरपुरा से हुई.

प्रथा के अनुसार लड़की पक्ष की ओर से नगदी व अन्य सामान लड़के वालों को दिया गया, लेकिन लड़का पक्ष ने केवल एक रुपए और नारियल ही स्वीकार किया.

तथा दहेज मुक्त शादी करके दहेज रूपी कुप्रथा के खिलाफ शानदार संदेश दिया है !

इस शादी से समाज को एक बहुत अच्छा संदेश दिया है। उम्मीद है हमारे समाज को दहेज लेना और देना दोनों बंद कर देना चाहिए ताकि मां-बाप लड़कियों को अपने ऊपर बोझ ना समझे।

यह फैसला समाज के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य करेगा.

जाट समाज की ओर से नव विवाहित जोड़े को हार्दिक शुभकामनाएँ व बधाइयाँ व हमेशा ख़ुश रहें !

Population

The Nathohar village has a population of 3977, of which 2051 are males while 1926 are females (as per Population Census 2011).[1]

Jat Gotras

Notable persons

External links

References


Back to Jat Villages