Nitin Chaudhary
Nitin Chaudhary (23) - From Dhanoura, Bulandshahr, Martyr of militancy on 29.5.2017 in Uri sector of Jammu and Kashmir, 17 Jat Regiment.
बुलंदशहर का जवान शहीद
बुलंदशहर। जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में एलओसी के पास लैंडमाइन पर पैर आने से बुलंदशहर का जवान शहीद हो गया था। बता दें कि सोमवार की सुबह सेना के 10 जवान एलओसी के पास गश्त कर रहे थे। तभी 17 जाट रेजिमेंट में तैनात सिपाही नितिन का पैर लैंडमाइन पर आ गया। जिससे नितिन गम्भीर रूप से घायल हो गया। नितिन का शव मंगलवार को उनके गांव पहुंचा। जानकारी के अनुसार, ककोड थाना क्षेत्र के गांव धनौरा निवासी रविन्द्र सिंह का 23 वर्षीय पुत्र नितिन चैधरी 17 जाट रेजिमेंट में तैनात थे। शहीद के पिता रविन्द्र सिंह ने बताया कि नितिन 2012 में सेना में भर्ती हुआ था। नितिन की डयूटी जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में एलओसी बॉर्डर पर चल रही थी। नितिन के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से पूरा परिवार बेसुध पड़ा है। मंगलवार की देर शाम शहीद नितिन का शव उसके पैतृक गांव धनौरा पहुंचा। [1]