Nimodia

From Jatland Wiki
(Redirected from Nomodia)

Nimodia (निमोड़िया) is a village in Chaksu District of Jaipur in Rajasthan.

Founder

Nima Ram Jat founded this village about 450 years back.

Jat Gotras

History

निमोड़िया- तह-चाकसू, जिला-जयपुर

जयपुर जिले की चाकसू तहसील के सबसे निकट बसा जाट बाहुल्य ,संपन्न व शिक्षित नागरिकों का गांव है तथा जयपुर से दक्षिण में महज 35km व चाकसू से उतर-पूर्व दिशा मे 6 km की दूरी पर स्थित है निमोड़िया उर्फ गुडला।

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि: निमोडिया का प्राचीन राजस्व नाम गुडला है। गुडला से निमोडिया नामकरण होने की भी रोचक व ऐतिहासिक घटना है। करीबन 450 वर्ष पूर्व नीमाराम जाट अपने भाईयों के साथ अन्यत्र स्थान से गुडला आए। यहां पर जागीरदारों का राज था तथा नीमाराम व जागीरदारों के बीच हमेशा अनबन बनी रही। इसलिए यहां पर जाटों को बराबरी का अधिकार नहीं मिला। इसके चलते कई जाट परिवार यहां से अन्यत्र चले गए, लेकिन नीमाराम जागीरदारों से संघर्ष करते हुए यहां ही रूके रहै। नीमाराम के बाद इनके वंशज भी यहीं रूके रहे और जागीरदारों से संघर्ष करते हुए अपना वर्चस्व कायम किया। जागीरदारों की प्रभुता को स्वीकार नहीं करते हुए नीमाराम के वंशजों ने सर्वप्रथम अपना अलग ठाकुरजी का मंदिर बनाया तथा भगवान शिव के मंदिर का भी निर्माण किया। वंशजों ने यहां चमत्कारी भैरूजी का मंदिर, देवनारायण भगवान का मंदिर तथा तेजाजी महाराज के मंदिर का निर्माण कराया। इस सबके उपरान्त वंशजों ने गुडला का नाम जयपुर दरबार से परिवर्तित कराकर अपने वंशज व प्रणेता नीमाराम बाबा के नाम पर निमोडिया करवाया।

नीमाराम के दो पत्नियां मैथी व मोंटा थी। जिनके उपरान्त निमोडिया में दो कुटुम्ब बने, मैथीका तथा मोटाका। ये दोनों ही कुटुम्ब आज समान संख्या में निमोडिया व नया निमोडिया में निवास करते आ रहे है। निमोडिया में 80 परिवार धौल्या जाट समाज के है। ये सभी गौत्र भैंडवाल (बेनीवाल) है।

इसके अतिरिक्त जैन,राजपूत, ब्राह्मण, नाई, बैरवा व अन्य जातियों के भी लोग निवास करते है।

राजनीतिक पृष्ठभूमि: निमोडिया गांव आर्थिक, शैक्षिक व राजनीतिक दृष्टि से सक्षम है। वर्तमान में श्री रामचन्द्र जाट सरपंच पद पर है। निमोडिया में पूर्व सरपंच रहे श्री मूलचन्द चौधरी न्याय, नीति व सिद्धान्तों के प्रति हमेशा अडिग रहे है। वहीं मास्टर श्री कल्याणजी गौसेवा, समाजसेवा व गरीबों की सहायता के लिए हमेशा अग्रसर रहते रहे है।

सामाजिक पृष्ठभूमि: राजधानी जयपुर व चाकसू तहसील के निकट बसा होने से निमोडिया गांव सम्पन्नता व विकास के मामले में अग्रणीं है। ग्राम पंचायत मुख्यालय होने से गांव में उच्च माध्यमिक विधालय, उप स्वास्थ्य केन्द्र व सभी प्रकार की बुनियादी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है। जयपुर जिले की प्रसिद्ध ढूंढ नदी के आसपास स्थित होने से भूजलस्तर ठीक है। खेती के लिए पानी की उपलब्धता भरपूर है। गांव में खेतीबाडी व पशुपालन भी बेहतर है। जमीन उपजाउ होने से पैदावार अच्छी होती है। गांव में डेयरी सुविधा भी सुलभ है।

गॉव के वरिष्ठजन

श्री बद्री नारायण जी बेनिवाल , श्री बेनाथ जी ,केसर लाल जी आदि वरिष्ठजन है ।

जनप्रतिनिधि

  • श्री रामचन्द्र चौधरी - वर्तमान सरपंच
  • श्री मूलचन्द जाट - पूर्व सरपंच
  • श्रीमती संतोष चौधरी - पूर्व उपसरपंच

सरकारी सेवा क्षेत्र

  • श्री केसरलाल जी- वरिष्ठ अध्यापक
  • श्री मांगीलाल जी - वरिष्ठ अध्यापक
  • श्री बद्रीनारायण जी - वरिष्ठ अध्यापक
  • श्री शंकरलाल श्री - वरिष्ठ अध्यापक
  • श्री कैलाश चन्द जी~ वरिष्ठ अध्यापक
  • श्री मदन लाल जी~ RAC
  • श्री रामस्वरूप जी - अध्यापक
  • श्री सत्यनारायण जी - अध्यापक
  • श्री मदन मोहन जी-अनुभागाधिकारी, हाउसिंग बोर्ड
  • श्री श्योजीराम जी - लोन ऑफिसर सहकारी बैंक चाकसू
  • श्री प्रहलाद जी~ सहा.सचिव
  • श्रीमति सुमित्रा देवी~ ANM ~*(राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित )*
  • श्री विवेक बैनिवाल जी -LDC
  • श्री कैलाश चंद जी- सचिव व कैशियर सहकारी समिति
  • श्री बद्रीनारायण जी - सचिव ग्राम पंचायत
  • श्रीमति उषा देवी~ शा.शिक्षिका
  • श्री बजरंग लाल जी - कारागार पुलिस
  • श्री सुखदेव प्रसाद जी - राज पुलिस
  • श्री शंकर लाल जी - राज पुलिस
  • श्री तुलसीराम जी- दिल्ली पुलिस
  • श्री सुरेश चंद जी ~राज पुलिस
  • श्री कमलेश कुमार राज पुलिस
  • वैध मदनलाल जी
  • श्री अर्जुनलाल ज - कम्पाउण्डर
  • श्री रमेशचंद जी - रेलवे
  • श्री गोपाललाल जी - चालक रोडवेज
  • श्री राजाराम जी - चालक रोडवेज
  • कु.आस्था ~ MBBS अध्ययनरत
  • श्री नवीन बैनिवाल ~ Btech

निजि व्यवसाय

  • श्री शंकर लाल जी~ हरि ओम एण्टरप्राइजेज
  • श्री ज्ञान प्रकाश जी~ होटल मेघा हाइवे।
  • श्री मुकेश जी~ चौधरी इले.
  • श्री रामकिशोर जी~डेयरी सचिव
  • श्री राधा किशन जी व श्री हरिनारायण जी ने गांव में बहुसंख्य छायादार पेड़ लगाये है तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया है।
  • श्री राधाकिशन जी ने स्वयं ने मृत्युभोज त्याग करते हुए समाज को भी इसके प्रतिकार हेतु सामाजिक जागृत हेतु सतत प्रयासरत है।
  • निमोडिया निवासियों की ओर से समस्त समाज बंधुओं को राम-राम व ग्राम दर्शन टीम को
  • ग्राम-दर्शन टीम (संपादन, लेखन, संकलन व प्रस्तुति)
  • किशनलाल भरवालिया ~ परास्या- (व्याख्याता)
  • भरतसिंह बांगर ठिकरिया-(कम्पाउण्डर)
  • मदन कोथुनियां कोथून (लेखक-पत्रकार)
  • भंवरलाल मोठ्या नटवाडा (वरिष्ठ अध्यापक)
  • श्री शंकरलाल जी बेनीवाल वरिष्ठ अध्यापक-निमोडिया
  • श्री शंकर लाल जी बेनिवाल~ हरि ओम एण्टर प्राइजेज

Notable persons

External links

References


Back to Jat Villages