Parshusthana
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Parshusthana (पर्शुस्थान) was the country of Parshus located in northwest India probably near Kabul in Afghanistan.[1] Parshu (पर्शु) was an ancient republic of Ayudhjivi Sangha known to Panini (V.3.117) and mentioned as Parshva (पार्श्व) in Mahabharata (VI.10.54). (See Parshu)
Origin
Variants
- Parshusthana पर्शुस्थान (AS, p.534)
History
पर्शुस्थान
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...पर्शुस्थान (AS, p.534) पर्शु नामक एक युयुत्सु जाति का पाणिनि ने ने उल्लेख किया है (अष्टाध्याई 5,3,117) जो भारत के उत्तर पश्चिम के प्रदेश में, संभवत है काबुल के निकटवर्ती भूभाग में निवास करती थी. पर्शुस्थान इन्हीं के देश का नाम था. यहीं अलसंदा की स्थिति थी. पर्शु या पार्शव का संबंध पारस या ईरान देश से भी हो सकता है. (देखें अलसंदा)
अलसंद
विजयेन्द्र कुमार माथुर[3] ने लेख किया है....अलसंद (AS, 43) अलक्षेंद्र द्वारा क़ाबुल के निकट बसाए हुए नगर एलेक्ज़ेंड्रिया (सिकंदरिया) का भारतीय नाम है।[4] मिलिंदपन्हो में अलसंद को द्वीप कहा गया है और इसमें स्थित कालसीग्राम नामक स्थान को मिलिन्द अथवा यवनराज मिनेन्डर (दूसरी शती ई. पू.) का जन्मस्थान बताया गया है। पर्शुस्थान की राजधानी हूपियन या वर्तमान ओपियन इसी स्थान पर थी। (न.ला. डे)
External links
References
- ↑ Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.534
- ↑ Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.534
- ↑ Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.43
- ↑ देखें महावंश (गेगर Geiger का अनुवाद) पृ. 194