Patancheru
(Redirected from Pathan Cheru)
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Patancheru (पाटनचेरु) is a town in Medak district of Telangana. It was formed during the time of Nizams, it has also a corrupt name called Potla Cheruvu. It is located about 32 km from the city centre on the Hyderabad-Solapur highway, and around 18 km from HITEC City.
Variants
- Patanachera (पाटनचेर), जिला मेदक, तेलंगाना (AS, p.541)
- Pathan Cheru
- Potla Cheru
- Potla Cheruvu
History
पाटनचेर
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...पाटनचेर (AS, p.541), जिला मेदक, तेलंगाना. वारंगल-नरेशों के समय में यह समृद्धिशाली नगर था. यहां 12 वीं सदी से 15 शती तक के हिंदू मंदिरों के अवशेष हैं. 13वीं सदी में निर्मित जैन मंदिर तथा काले पत्थर की बनी तीर्थंकरों की विशाल प्रतिमाएं भी विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं. एक स्तंभ पर उत्कीर्ण कमलपुष्प के चतुर्दिक राशि मंडल के चित्र अंकित हैं. कुछ अन्य प्राचीन भूमिगत मंदिरों के अवशेष भी यहां से प्राप्त हुए हैं.