Patwarpur
Patwarpur (पटवारपुर) is a medium-sized village in tahsil Kalanaur of district Rohtak in Haryana. It is also uttered as Patwapur (पटवापुर). Also, there is a separate locality on the outskirts of the village called Dhani Patwapur (ढाणी पटवापुर).
Location
Jat Gotras
- Deswal (in Dhani Patwapur locality)
History
ढाणी पटवापुर : यह गाँव बलियाणा से आकर खेतों में बसा हुआ है। गाँव पटवापुर भी पहले मुसलमानों का गाँव था। यहाँ पर गाँव बलियाणा के मांगेराम, भरते, बनवारी, रिसाला, छोटू आदि ने आकर सन् 1950 में जमीन खरीद ली थी और अपने खेतों में अपना अलग गाँव ढाणी पटवापुर बसा लिया। लिखे जाने तक यहाँ पटवापुर सहित (कुछ घर पटवापुर में हैं) 70 परिवार आबाद हैं।
इनके पास अब कुल जमीन 1600 बीघे है। यह गाँव रोहतक से भिवानी रोड पर भाली आनन्दपुर से 6 किलोमीटर दक्षिण दिशा में आबाद है। सरकार की तरफ से सभी सुविधायें मिल रही हैं। इस गाँव के सरकारी नौकरी पर अच्छे पदों पर विराजमान हैं। यह गाँव पंचायत व अन्य चुनाव में अपनी अहम भूमिका अदा करता है। यहाँ पर सभी भाइयों की एकता सराहनीय है।[1]
Population
Notable persons
External links
References
- ↑ कप्तान सिंह देशवाल : देशवाल गोत्र का इतिहास (भाग 2) (पृष्ठ 60)
Back to : Jat Villages