Piplijat

From Jatland Wiki

Piplijat (Pipali Jat) (पीपली जाट) village is in the Chandpur tahsil of Bijnor district in UP.

Jat Gotras

History

दिल्ली के लालकोट महरौली के दो भाई कर्मसिंह तोमर व धर्मसिंह तोमर थे। यह मुगल बादशाह हुमायूं के लिए चुनोती बने हुए थे। यह बहादुर लोग मुस्लिम शासकों से संघर्ष करते हुए यहां से 13 वी सदी के प्रारंभ में विस्थापित होकर घटायन गांव के निकट आबाद हुए

कुछ समय बाद बड़े भाई कर्मसिंह ने बिजनोर जिले में पठानों को मारकर घनसुदपुरपीपली जाट गांव बसाया था।

Population

Notable persons

  • श्री कमलदीप तोमर जी , ए- 103 रिसाईजोन रेजिडेंसी ,मयूर विहार ,सहस्त्रधारा रोड, देहरादून, ( ग्राम- पिपली, तहसील चांदपुर , जिला बिजनौर यूपी) ने उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में ₹ -1,01,000/-( एक लाख एक हजार रूपये) का दान स्वरूप योगदान दिया । उत्तराखंड जाट महासभा की समस्त कार्य कारिणी की और से सम्मानित श्री कमलजीत तोमर जी को उत्तराखंड जाट भवन निर्माण में दिए गए आर्थिक सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार. सम्मानित श्री कमलजीत सिंह तोमर जी ने जाट भवन पर खुद आकर यह सहयोग राशि प्रदान की कमलजीत सिंह तोमर जी का कोटि-कोटि धन्यवाद.

External Links

References


Back to Jat Villages