Poonam Dhull

From Jatland Wiki
Poonam Dhull

Poonam Dhull is a research Scholar from village Bhana in tahsil and district Kaithal in Haryana. She has been awarded a research scholarship of Rs. 30 Lakh in Chemistry subject in South Carolina University, U.S.

बिटिया ने चमकाया चालक पिता का नाम

कैथल [जागरण संवाददाता]।[1] हरियाणा की एक बेटी ने अमेरिका की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी से छात्रवृत्ति प्राप्त कर अपने चालक पिता का नाम रोशन कर दिया है। कैथल जिले की रहने वाली पूनम ढुल को साऊथ कैरोलीना यूनिवर्सिटी ने केमिस्ट्री में पीएचडी करने के लिए 50 हजार डॉलर [करीब तीस लाख रुपये] की छात्रवृत्ति दी है।

भाना गांव निवासी 24 वर्षीय पूनम ने 12वीं तक की पढ़ाई कैथल के ओएसडीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से की। बीएससी मेडिकल और एमएससी केमिस्ट्री उसने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से की है। वह प्रो पी वेणुगोपालन के मार्गदर्शन में 'स्ट्रक्चर एक्टिीविटी रिलेशनशिप इन फ्लोरोहाईड्रिंस एंड देयर डेरिवेटिवस : ए स्ट्रक्चरल इनवेस्टिगेशन' विषय पर रिसर्च कर रही है पूनम के पिता सुरेश पाल हरियाणा सूचना जन संपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग में ड्राइवर हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी पूनम को इस कामयाबी के लिए बधाई दी है।


बेटी की इस उपलब्धि से परिजन फूले नहीं समा रहे हैं। अपनी सफलता का श्रेय पूनम माता-पिता को देती हैं। कहती हैं कि पिछडे़ पृष्ठभूमि के बावजूद मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझे और छोटे भाई-बहनों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। खुशी से चहकते पिता सुरेश ने बताया कि पूनम का सपना बचपन से ही वैज्ञानिक बनने का था। वह सभी कक्षाओं में अग्रणी रही। मां शांति देवी ने कहा कि कड़े परिश्रम में विश्वास रखने वाली पूनम ने कभी ट्यूशन का सहारा नहीं लिया।

References


Back to The Excellent Kids