Pradeep Nain

From Jatland Wiki
Pradeep Nain

Pradeep Nain (Lance Naik) became martyr of militancy on 06.07.2024 in Kulgam district of Jammu and Kashmir. He was from Jajanwala village in Narwana tahsil of Jind district in Haryana. [1]

Kulgam hero: Lance Naik Pradeep Nain’s mortal remains to reach native village in Jind today ...the Indian Army on Sunday paid tributes to Lance Naik Pardeep Nain, along with another soldier killed in a separate encounter in Kulgam on July 6.2024.[2]

Six terrorists were killed and two soldiers laid down their lives in twin encounters in Jammu and Kashmir's Kulgam district. The encounters in the two villages of Kulgam district began on Saturday 06.07.2024. [3]

प्रदीप नैन

बलिदानी प्रदीप ने 12वीं कक्षा के बाद 2015 में आर्मी ज्वाइन की थी। वे पैराकमांडो में स्काई डाइवर थे जो लगभग 100 बार स्काई डाइविंग कर चुके थे। कुलगाम में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में उन्होंने अपना बलिदान दिया था।

प्रदीप नैन ने 12वीं कक्षा पास के बाद सेना में भर्ती होने के प्रयास शुरू कर दिए थे। वह कई बार फिजिकल पास कर लेते लेकिन लिखित परीक्षा को पास नहीं कर पाते। तीसरी बार उन्होंने लिखित परीक्षा पास की और 17 जनवरी 2015 में सेना में भर्ती हो गए।

प्रदीप नैन बलवान सिंह के इकलौते बेटे थे। कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में बलिदान हुए प्रदीप नौ वर्ष पहले सेना में भर्ती हुए थे। उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें पैरा कमांडो बनाया गया था। बलिदानी प्रदीप नैन परिवार में अपने पीछे पिता बलवान सिंह, माता रामस्नेही और पत्नी मनीषा को छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी गर्भवती हैं।

प्रदीप की घर में सभी से 15 दिन पहले फोन पर बात हुई थी। वह खुशी-खुशी बात कर रहा था। उसने प्रमोशन के साथ जुलाई में ही घर आने को कहा था, लेकिन यह सब सपना ही रह गया। अब तिरंगे में लिपटा हुआ आया। इतना कहते हुए प्रदीप के पिता बलवान सिंह का गला रुंध गया। अपने आपको संभालते हुए उन्होंने कहा कि उनका सभी कुछ खत्म हो गया। उनका इकलौता बेटा हमेशा के लिए दूर चला गया। वह दो महीने पहले छुट्टी काटकर घर से जल्दी ही वापस आने के लिए ड्यूटी पर गया था।

Source - https://www.amarujala.com/haryana/jind/martyr-pradeep-nain-cremation-in-jajanwala-village-in-jind-today-all-update-news-2024-07-08

शहीद को सम्मान

स्रोत

Gallery

External links

References


Back to The Martyrs