Pratap Singh Burdak

From Jatland Wiki
(Redirected from Pratap Singh Jat)
Pratap Singh Jat (Burdak)

Pratap Singh Jat (Burdak) (प्रताप सिंह जाट) is President District Congress Committee Sikar. He retired from the post of Managing Director, Ajmer Vidyut Vitran Nigam, Ajmer on 3.1.2014. He is from village Palthana of district Sikar in Rajasthan, India.

Personal details

P S Jat being honoured by Governor of Rajasthan on 26.1.2002
  • Date of Birth : 20-June-1947
  • Service : Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd. Ajmer Rajasthan.
  • Retired : From the post of Managing Director, Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd. Ajmer Rajasthan on 3.1.2014.
  • Self Gotra :Burdak
  • Year of Appointment : 1969
  • Home town : Palthana village Sikar district in Rajasthan.
  • Current Activity: He is President District Congress Committee Sikar.

Contact details

  • Mobile Number : 9414004080, 9460064069
  • Current Address : 11/12 shivsinghpura housing board colony nawalgrh sikar

Family details

  • Jamuna - Wife. She is of Dhaka Gotra from Netarwas village in Sikar tehsil of Sikar district in Rajasthan.
  • Arvind Kumar Burdak - Son, Shaurya Chakra recipient.
  • Archana Singh - She is B.Sc. B.Ed. M.A. Engaged in teaching profession.

Honours and awards

  • He was honoured by the Governor of Rajasthan on 26 January 2002 for his remarkable services and efficient execution of works as an employee of the Government of Rajasthan.
  • Rashtriya Ekta Samman-2013: He has been honoured with this award on 19 August 2013.
  • Mahatma Gandhi Samman-2013: He has been honoured with this award on 4 October 2013.

राष्ट्रीय एकता सम्मान-2013

पीएस जाट को राष्ट्रीय एकता सम्मान-2013 प्रदान करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. भीष्मनारायण सिंह

नई दिल्ली के इंडिया हेबीटाट सेंटर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता सम्मान समारोह में सोमवार 19 अगस्त 2013 को अजमेर डिस्कॉम एमडी पीएस जाट को सम्मानित किया गया। यह सम्मान पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. भीष्मनारायण सिंह ने दिया। जाट सीकर जिले के पलथाना गांव के रहने वाले हैं। जाट अप्रैल 2008 से लगातार डिस्कॉम के एमडी है। नेशनल यूनिटी कॉन्फ्रेंस संगठन ने इस सम्मान के लिए देशभर में राष्ट्रीय एकता के लिए कार्यरत लोगों में से जाट का चयन किया था। ये संगठन हर साल विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस पर प्रदान करता है। [1]

सीकर जिले के पलथाना गांव में 20 जून, 1947 को जन्में श्री पी.एस. जाट द्वारा अप्रैल 2008 से 30 जून 2013 तक की अवधि में अजमेर विद्युत वितरण निगम क्षेत्र में विद्युत तंत्र को सुदृढ करने, बिजली चोरी रोकने, बिजली आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था व बिजली छीजत को कम करने व उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने व राज्य सरकार द्वारा चलायी गई जनकल्याणकारी योजनाओं को पूर्ण करने के क्षेत्र में विशेष कार्य किया गया है। राज्य सरकार द्वारा 26 जनवरी 2002 को श्री जाट को राज्य स्तर पर भी सम्मानित किया गया था।[2]

पी.एस. जाट को महात्मा गांधी सम्मान-2013

पी.एस. जाट को महात्मा गांधी सम्मान-2013 प्रदान करते हुए इंग्लैण्ड की ऊर्जा मंत्री बेरोनस वर्मा

अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबन्ध निदेशक श्री पी.एस.जाट को गत 4 अक्टूबर को लंदन के हाउस ऑफ लोर्ड्स में आयोजित समारोह में महात्मा गांधी सम्मान-2013 से सम्मानित किया गया। श्री जाट को यह सम्मान इंग्लैण्ड की ऊर्जा मंत्री बेरोनस वर्मा तथा एन.आर.आई. वेलफेयर सोसायटी ऑफ इंडिया के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष गौहर नवाब ने प्रदान किया। एन.आर.आई. वेलफेयर सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 144 वें जन्म दिवस पर लंदन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में आयोजित इस समारोह में विश्व भर से तीस भारतीय/अप्रवासी भारतीय नागरिकों को यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया है, जिसमें अमेरिका, कनाड़ा, इंग्लैण्ड, थाईलैण्ड, गयाना आदि देशों के अप्रवासी भारतीय हैं। जिसमें श्री पी.एस. जाट को भी सम्मानित किया गया है।


उल्लेखनीय है कि श्री पी.एस.जाट को हाल ही में नेशनल यूनिटी कॉन्फ्रेंस संगठन ने 20 अगस्त को नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस समारोह में आयोजित राष्ट्रीय एकता सम्मान-2013 से भी सम्मानित किया था। इसके पूर्व राज्य सरकार द्वारा 26 जनवरी 2002 को श्री जाट को राज्य स्तर पर भी सम्मानित किया गया था। सीकर जिले के पलथाना गांव में 20 जून, 1947 को जन्में श्री पी.एस. जाट द्वारा अप्रेल 2008 से 30 जून 2013 तक की अवधि में अजमेर विद्युत वितरण निगम क्षेत्र में विद्युत तंत्र को सुदृढ़ करने, बिजली चोरी रोकने, बिजली आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था व बिजली छीजत को कम करने व उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने व राज्य सरकार द्वारा चलायी गई जनकल्याणकारी योजनाओं को पूर्ण करने के क्षेत्र में विशेष कार्य किया गया है। [3]

Gallery

External links

References


Back to The Technocrats