Prithla

From Jatland Wiki
(Redirected from Prathala)

Prithla (पृथला) or Prithala (पृथला) is a village in Palwal tahsil and district of Haryana.

Location

Prithla is a Village in Palwal Mandal , Palwal District , Haryana State. Prithla is 9.7 km distance from its Mandal Main Town Palwal . Prithla is 9.7 km distance from its District Main City Nangla Bhiku Palwal . And 282 km distance from its State Main City Chandigarh . .

Aagwanpur , Aaswati , Adupur , Aherwa , Akbarpur Dakora , Alhapur , ... . are the villages along with this village in the same Palwal Mandal

Near By Villages of this Village with distance are Baghola(2.6 k.m.) ,Gadhpuri(2.7 k.m.) ,Devli(2.7 k.m.) ,Dundsa(2.9 k.m.) ,Asaoti(3.1 k.m.) ,. Near By towns are Palwal(9.7 k.m.) ,Hathin(21.6 k.m.) ,Hassanpur(34.6 k.m.) ,Hodal(39 k.m.) ,

History

Jat Gotras

दिनांक 14 अगस्त 2021 गांव पृथला, जिला पलवल हरियाणा में बैठक

दिनांक 14 अगस्त 2021 गांव पृथला, जिला पलवल हरियाणा में बैठक

जाट सम्राट महाराजा अनंगपाल तोमर मूर्ति के विषय में आज पृथला में 36 बिरादरी के युवाओं एवम बुजुर्ग सिरदारी ने एक पंचायत का आयोजन किया| पंचायत की अध्यक्षता मास्टर गिर्राज पीटीआई जी ने की। गुर्जर समाज द्वारा जाट राजा अनंगपाल तोमर की प्रतिमा स्थापित करने के विषय में भारी रोष है। पौराणिक कथाओं के अनुसार महाराजा अनंगपाल तोमर जाट थे । मथुरा गजट के पेज नंबर 336 पर लिखा हुआ है कि अनंगपाल तोमर जाट थे सत्यार्थ प्रकाश में रचित है जो कि राजा परीक्षित से ले कर अनंगपाल तोमर तक की वंशावली लिखी हुई है। आज भी तोमरों की 6 जाट रियासत 3000 गांव जिनमें बहुत ही प्राचीनतम मंदिर मूर्तियां अनंगपाल तोमर जाट सम्राट की लगी हुई है| जिनमें से पिसावा तोमर जाट रियासत विरासत के रूप में आज भी विराजमान है। बागपत में उनके वंशज महाराजा अनंगपाल तोमर के दादा का सलक्षपाल तोमर जिन्होंने चौधरी खाप प्रणाली की शुरुआत करी, उनकी जयंती सालों से मनाते हुए आ रहे हैं| मथुरा सौख में 500 गांव कुंतल जाटों के वंशज है, तोमरो के हैं। जिन्होंने 1000 वर्ष पूर्व महाराजा अनंगपाल तोमर की मूर्ति एवं मनसा माता मंदिर की स्थापना करी। पलवल गांव पृथला में 45 साल से महाराजा अनंगपाल तोमर की मूर्ति स्थापित है। यह तो इतिहास की झलक भर है| अगर कोई भी समाज जाट इतिहास के साथ छेड़छाड़ करें तो जाट समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। हम खुली बहस के लिए तैयार हैं।

पंचायत में निर्णय लिया गया कि बहुत जल्द पृथला में पहले से ही विराजमान मूर्ति को विशाल रूप दिया जाएगा। गांव गांव पंचायतों का आयोजन किया जाएगा| 36 बिरादरी एवं जाट समाज महापुरुषों के दोहन को बर्दाश्त नहीं करेगा ।

Notable Persons

  • जवाहरी सिंह के पुत्र लहरी सिंह के पुत्र लज्जाराम सिंह के पुत्र भूलेराम सिंह के पुत्र गिरिराज सिंह के पुत्र देवरत्न सिंह।
  • झंडे सिंह के पुत्र हरचंदी सिंह के पुत्र लखन सिंह।

Gallery

External links

References


Prithla in Fatehabad district

Another Prithla is the name of a village in Tohana tahsil of Fatehabad district in Haryana.


Back to Jat Villages